fbpx

फाइनल में सारा अली खान ने लुटी महफ़िल, CSK की जीत पर विकी संग किया डांस, दोनों हुए माही के दीवाने

admin
admin
2 Min Read

इंडियन पीमियर लीग 2023 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। आईपीएल फाइनल मुकाबले का आनंद उठाने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री sara ali khan अपने को-एक्टर विकी कौशल के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची। विकी कैशल संग

jcfr

दरअसल सैफ अली खान की बेटी व अभिनेत्री सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल की डेटिंग की खबरें लंबे समय से चल रही हैं| हालांकि इस पर दोनों ने ही अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी किया था| ऐसे में जब सारा अली खान फाइनल मैच देखने पहुंची तो फैंस के साथ-साथ कैमरामैन भी उत्साहित हो गया।

kgtf

फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने धमाकेदार आगाज किया| हालांकि पारी के सांतवे ओवर में स्पिनर जडेजा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। शुभमन के आउट होने से दर्शकों में निराशा थी, ऐसे मौके पर कैमरामैन ने एंगल चेंज किया और स्क्रीन पर अभिनेत्री सारा अली खान और एक्टर विकी कौशल दिखाई दिए।

hfcr

सारा ने सीएसके की जीत पर किया डांस: आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में अंत में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी। इसके बाद सारा अली खान बेहद खुश नजर आई। सारा अली खान ने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत को विकी कौशल के साथ एन्जॉय किया।इसका वीडियो दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर डाला है। CSK की जीत के बाद सारा खुशी से झूम उठती है और इसके बाद विकी को ताली भी देती है। CSK की जीत पर सारा अली खान के सेलिब्रेशन का वीडियो हर तरफ वायरल है। फैंस इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

Share This Article