Sara Ali Khan: अमरनाथ यात्रा के बाद दरगाह में सारा अली खान ने मांगी दुआ, कश्मीर के टेंट में लिया चाय का मजा
नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की सक्सेस के बाद सारा अली खान (Sara Ali Khan) छुट्टियों का मजा ले रही हैं। वह इन दिनों कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हैं। कुछ दिनों पहले सारा की सोनमार्ग वैली और अमरनाथ यात्रा से तस्वीरें सामने आई थीं, जहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन किए। सारा को कश्मीर का वातावरण इतना पसंद आया कि एक्ट्रेस ने वहां के लोकल लोगों से तक बातचीत की।
अमरनाथ यात्रा के बाद दरगाह गईं सारा
सारा अली खान ने कश्मीर को एक्सप्लोर किया है। एक्ट्रेस ने भोलेनाथ के दर्शन के बाद दरगाह में भी दस्तक दी, जहां वह माथा टेकते नजर आईं। एक्ट्रेस ने दरगाह में दुआ मांगी। इसके बाद वहां के लोगों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सभी दर्शकों को नमस्ते करती हैं और बताती हैं कि आंटी जी उनकी चाय के लिए बकरी का दूध निकाल रही हैं।
बच्चों संग किया एंजॉय
उन्होंने वहां के बच्चों के साथ एंजॉय किया। एक लड़की को अपनी गोद में बैठाकर वहां के एरिया की जानकारी दी। उन्होंने एक महिला से पूछा कि दीदी हम कहां हैं और फिर सारा कहती हैं, ”नमस्ते दर्शकों वेलकम टू थाजीवास।” इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो वह भी पोस्ट किया, जिसमें वह पूल में हैं और एक बेबी के साथ खेल रही हैं।