अलका याग्नि ने 90 के दशक में बेहद खूबसूरत गानों को अपनी आवाज से सजाया है. हाल ही में अलका यूट्यूब पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर भी बनी हैं. संगीत के अलावा अलका और उनके पति की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. दोनों की पहली मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. शादी भी हुई, लेकिन फिर क्या कारण रहा कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.
90 के दशक के गानों और सिंगर्स के बारे में जब कभी भी बात होगी, तब ये लिस्ट अलका याग्निक (Alka Yagnik) के नाम के बगैर पूरी नहीं हो सकती. अपनी दिलकश आवाज से उन्होंने ऐसे गाने गाए, जो आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. यही वजह है कि हाल ही में अलका याग्निक को यूट्यूब पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर बनी हैं. लोग आज भी गुनगुनाए बगैर रह नहीं पाते, फिर वो ‘तुमसा कोई प्यारा’, ‘बड़ी मुश्किल है’, ‘तेरी चुनरिया’, ‘ये बंधन तो’, ‘टिप-टिप बरसा पानी’, ‘बोले चुड़िया’ क्यों न हो. उस दौर में शायद ही कोई फिल्म ऐसी होगी, जिसमें अलका याग्निक ने गाना नहीं गाया हो.
रोमांटिक गाने से लेकर तड़क-भड़क, हर तरह के गानों में सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने दिलकश आवाज से दुनिया को दीवाना बना दिया. कोलकाता में जन्मीं अलका ने अपनी मां शुभा याग्निक से शास्त्रीय संगीत सीखा और छोटी सी उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था.
6 साल की उम्र में अपना पहला गाना गाया था. 10 साल की उम्र में अलका अपनी मां के साथ मुंबई आई. यहां उन्होंने फिल्ममेकर राज कपूर साहब से मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल से मिलवाया. करीब 4 साल यानी 14 साल की उम्र में अलका ने फिल्म ‘पायल की झंकार’ में गाना गाया, जिसके बोल, ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ थे
अलका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहीं. अलका और उनके पति की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. दोनों की पहली मुलाकात रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई.
उन्होंने साल 1989 में शिलांग के एक बिजनेसमैन नीरज कपूर को अपनी हमसफर चुना और दोनों ने परिवार के आशार्वाद के साथ सात फेरे लिए. अलका शादी के कुछ समय तक पति के साथ रही फिर दोनों अलग-अलग रहने लगे.
दोनों के बीच न तो कोई लड़ाई हुई और न ही कोई झगड़ा. दोनों के बीच कोई मनमुटाव भी नहीं है. लेकिन फिर भी दोनों साथ नहीं है.
अलका और नीरज दोनों अपने काम की वजह से 28 सालों से अलग-अलग रहते हैं. अलका का ज्यादातर समय जहां मुंबई में गुजरता है. वहीं, नीरज अपने बिजनेस की वजह से शिलांग में रहते हैं.
दोनों समय निकालकर कभी-कभी एक-दूसरे से मिलने भी जाया करते हैं. एक-दूसरे से दूर रहने के बावजूद भी अलका और नीरज के बीच काफी अच्छे संबंध हैं. दोनों की एक बेटी स्येशा कपूर भी है, जिसकी शादी हो चुकी है
कुमार सानू व उदित नारायण के साथ उन्होंने ज्यादातर गीत गाए हैं. कुमार सानू के साथ गाए गए उनके युगल गीत फैंस ने काफी पसंद किए गए. अलका याग्निक ने अपने सिंगिंग करियर में करीब 16 भाषाओं में 2000 गाने गाए हैं हिंदी सिनेमा में वह सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली पांचवी पार्श्वगायिका हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार सात बार मिल चुका है.