अमेजन प्राइम वीडियोज की ऑरिजनल स्पाई वेबसीरीज ‘सिटाडेल’ खूब धमाल मचा रही है। सीरिज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन स्टारर इस सीरिज का हिंदी वर्जन में एक्टर वरुण धवन और साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
आपको बता दे की फिलहाल वरुण और सामंथा एक्शन और सस्पेंस से भरी इस सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब इसी बीच राज और डीके की ‘सिटाडेल’ को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है।
दरअसल इस सीरीज में एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु प्रियंका चोपड़ा की मां का किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सीरीज के इंटरनेशनल काउंटरपार्ट का हिस्सा हैं।
बता दे की ई-टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जब सामंथा रुथ प्रभु से ‘सिटाडेल’ में उनके किरदार को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बताया कि वह सीरीज में नादिया बनीं प्रियंका चोपड़ा की मां का किरदार निभाएंगी।
जानकारी के अनुसार , “सिटाडेल के इंटरनेशनल और इंडियन वर्जन को दो अलग-अलग एरा में बनाया गया है। सामंथा की सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा का किरदार एक बच्चे का है। यहां तक कि इन दोनों एक्ट्रेसेस की शूटिंग के दौरान मुलाकात भी नहीं होगी।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन स्टारर शो ‘सिटाडेल’ का पहला एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर 28 अप्रैल को प्रीमियर हो चुका है।
इस शो में प्रियंका और रिचर्ड का एक्शन और रोमांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। शो के इंडियन वर्जन में सामंथा और वरुण धांसू एक्शन दिखाते नजर आएंगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘शाकुंतलम ‘ में नजर आई थीं। इस साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म में सामंथा ने ‘शकुंतला’ के रूप में अपनी सादगी और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था।