fbpx

Vijay Deverakonada संग टर्की में क्वालिटी टाइम बिताती दिखीं Samantha Ruth Prabhu, वायरल हो गईं फोटोज

admin
admin
2 Min Read

सामंथा रुथ प्रभु संग विजय देवरकोंडा ने की टर्की में मस्ती
Vijay Deverakonada-Samantha Ruth Prabhu in Turkey: साउथ फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु और अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों टर्की में है। जहां दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म कुशी की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग के बीच दोनों सितारों ने टर्की की खूबसूरत लोकेशन को जमकर एन्जॉय किया है। अर्जुन रेड्डी स्टार अपने टर्की दौरे की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर यहां की खूबसूरती से रूबरू करवा चुके हैं। जबकि, अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने भी यहां से अपनी प्यारी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल होने लगी हैं। यहां देखें फोटोज।

utcfr

टर्की में एन्जॉय करते दिखे विजय देवरकोंडा
फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा हाल ही में टर्की में हैं। यहां से एक्टर ने अपनी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया के जरिए फैंस के बीच शेयर कीं।

jurcd

सामंथा रुथ प्रभु संग वायरल हुई विजय देवरकोंडा की फोटो
इस दौरान दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म कुशी की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के बीच ही विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं।

gcf

विजय देवरकोंडा ने लिया लजीज खान का मजा
फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा टर्की में लजीज खाने का मजा ले रहे हैं। फिल्म स्टार की वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर आते ही छा गईं। फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा ने टर्की के स्वादिष्ट खान के झलक फैंस को लेटेस्ट फोटो के जरिए दिखाई और यहां के खाने की जमकर तारीफ की है।

hjc

सामंथा रुथ प्रभु ने दिखाई खूबसूरत लोकेशन की झलक
अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा टर्की में अपनी फिल्म कुशी के अहम हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस प्यारी तस्वीर से यहां की खूबसूरत लोकेशन की तस्वीर फैंस को दिखाई।

Share This Article