fbpx

Salman Khan’s Bodyguard Shera Lodged FIR:Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा ने करवाई FIR दर्ज, मां से जुड़ा है केस, जानें क्या है पूरा मामला

admin
admin
6 Min Read

Salman Khan Bodyguard Shera:

Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा की मां प्रीमत कौर के साथ बदसलूकी का मामला का सामने आया है. जिसके बाद शेरा ने उस शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Salman Khan Bodyguard :

Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा एक बार फिर खबरों में आ गए हैं. एक्टर के बॉडीगार्ड की मां प्रीमत कौर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है, जिसके बाद शेरा ने सोसायटी मेंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज करावा दी है.

शिकायत में कहा गया है कि सोसायटी का एक सदस्य जयंतीलाल पटेल उनकी मां को बदनाम कर रहा है और उनके लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

Shera ने बताया क्या है पूरा मामला 

दरअसल, शेरा और उनका परिवार मुंबई की मनीष नगर स्थित बिल्डिंग में करीब 50 सालों से रह रहा है. इस सोसायटी में उनकी मां 2021 तक अध्यक्ष पद पर थीं और जयंतीलाल सचिव पद पर हैं.

दोनों के बीच कुछ अनबन के बाद ये मामला शुरू हुआ. शेरा ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा- ‘हम पिछले 50 सालों से आशीष को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे हैं. यहां मेरे माता-पिता मेरे बेटे के साथ रहते हैं और मैं पिछले कुछ समय से ओशीवारा में रह रहा हूं.’

सोसायटी मेंबर ने Shera की मां के साथ की गाली-गलौच

शेरा ने आगे कहा- ‘मेरी मां इस सोसाइटी की अध्यक्ष थीं और जंयतीलाल सोसाइटी के सचिव हैं. 2016 में बिल्डिंग रेनोवेशन का काम चल रहा है, इसके लिए 60 लाख रुपये का बजट था लेकिन वो कम पड़ा गया.

जिसके बाद मेरी मां ने 2021 में पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन तभी से जंयतीलाल मेरी मां से चिढ़ा हुआ है और उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने मेरे पिता के सामने सहकारी आवास सोसाइटी की वार्षिक आम बैठक में मेरे मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.’

शेरा ने आगे ये भी बताया कि जंयतीलाल उनकी मां के साथ गाली-गलौच भी कर चुका है. जिसके बाद उन्होंने धारा 509 और 500 के तहत डीएन नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

बैठक के दौरान हुई बदतमीज़ी

गौरतलब है कि जिस सोसायटी में शेरा और उनका परिवार 50 साल से अधिक समय से रहता है, उसी सोसायटी के सचिव ने प्रीतम कौर जॉली के साथ अभद्र व्यवहार किया था.

शेरा की मां का आरोप है कि सोसायटी के सदस्य जयंतीलाल पटेल उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर रहे हैं और उन्हें संबोधित करने के लिए अनुचित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीतम कौर ने एफआईआर में कहा कि यह घटना सोसायटी की वार्षिक आम बैठक के दौरान हुई, जिसमें उनके पति मौजूद थे.

उनका दावा है कि पटेल ने उनसे कहा, ‘खुद को क्या समझती हो, अभी AGM में देखो तुमको सब के सामने कैसे नंगा करता हूं.’

एफआईआर दर्ज

यहीं से मामला बढ़ गया. शेरा ने बाद में खुलासा किया, “सचिव मेरी मां के प्रति द्वेष रखता है. उसने सोसायटी के 13 अन्य सदस्यों के साथ मिलकर रजिस्ट्रार कार्यालय में मेरी मां पर झूठा आरोप लगाया.

सचिव ने मेरी मां पर उंगली उठानी शुरू कर दी. मुझे लगा कि मामला सुलझ जाएगा.” लेकिन यह और भी बदतर हो गया.”

Shera का बयान

शेरा ने आगे कहा, “एजीएम के दौरान, उन्होंने एक किताब पेश की और झूठा दावा किया कि प्रीतम कौर ने जयंतीलाल और सोसायटी के खिलाफ रजिस्ट्रार कार्यालय में निराधार शिकायतें दर्ज कराई थीं.

लेकिन ऐसा नहीं था. रजिस्ट्रार कार्यालय ने सोसायटी के सचिव को नोटिस जारी किया झूठे आरोप लगाने के लिए, और वह नोटिस कार्यालय को वापस कर दिया गया था।

मामला अभी भी उच्च अधिकारियों के पास लंबित है. सोसायटी समिति को इस महीने की 26 तारीख को दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया गया है.

जयंतीलाल ने मेरी मां के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और शुरू कर दिया. सोसायटी के अन्य सदस्यों के सामने उसे धमकाना.

आप एक महिला और वरिष्ठ नागरिक के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं? मेरी मां ने कहा कि हमें शिकायत दर्ज करनी चाहिए, इसलिए हम आगे बढ़े और धारा 509 और 500 के तहत शिकायत दर्ज

ये भी पढ़ें :

Yaariyan 2 Fell Flat:यारियां 2 रिलीज होती ही औंधे मुंह गिरी, दूसरे दिन भी नहीं छू साकी करोड़ का अकड़ा

Tiger Shroff’s Worst Opening Film ‘Ganpath’:’गणपथ’ टाइगर श्रॉफ की अब तक की सब से खराब ओपनिंग वाली फिल्म बनी

TAGGED: ,
Share This Article