Salman Khan Share Photo With Mother: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। सलमान खान ने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद भी किया। इसके बाद अब सलमान खान ने एक खास तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की हैं। सलमान खान की ये तस्वीर आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं। सलमान खान की इस द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इस तस्वीर में सलमान खान अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं।
सलमान खान ने मां के साथ शेयर की फोटो
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में बने रहते हैं। कभी सलमान खान का स्वैग सोशल मीडिया पर छा जाता है। तो कभी सलमान खान का भाईयों के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो जाता है। इसी बीच सलमान खान की दो तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में सलमान खान अपनी मां सुशीला चरक के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को सलमान खान ने कल यानी मदर्स डे के मौके पर शेयर किया था। सलमान खान द्वारा शेयर की गई ये फोटोज फैंस का दिल जीत रही हैं। सलमान खान की इस तस्वीर पर यूजर्स अपना रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए।
Mummyyyyyyyyyyy #HappyMothersDay pic.twitter.com/7NUz9fMfqz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 14, 2023
यूजर्स ने फोटोज को लेकर लिखी ये बात
सलमान खान और उनकी मां की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे है। सलमान खान की इन तस्वीरों ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। सलमान खान की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सच्चा प्यार’। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लव यू भाई’। इसके अलावा कई यूजर्स सलमान खान और उनकी मां सुशीला चरक की इस तस्वीर की तारीफ करते हुए नजर आए। जानकारी के लिए बता दें सलमान खान इस तस्वीर के साथ-साथ अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर भी चर्चा में हैं। जिसमें वो कटरीना कैफ के साथ नजर आने वाले हैं।