Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Khan: एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान इन दिनों इटली में छुट्टियां मना रहे हैं. करीना और सैफ पिछले कुछ दिनों से लंदन में थे. लगता है यह कपल लॉन्ग हॉलिडे के मूड से मिकला है. करीना लगातार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. करीना और सैफ के दोस्त भी सोशल मीडिया पर कपल के साथ की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. शुक्रवार को उनकी दोस्त अलेक्जेंड्रा गैलिगन ने पोर्ट सर्वो से तस्वीरें शेयर की हैं.
इटली में दोस्तों के संग बेबो की मस्ती
एक तस्वीर में करीना सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनके दोस्त भी उनके साथ हैं. करीना ने शर्ट के अंदर रेड बिकिनी टॉप पहना है. साथ ही डार्क सनग्लासेज भी लगाए हैं. अलेक्जेंड्रा ने इसके साथ व्हाइट बीच क्लब लोकेशन टैग किया है और साथ ही करीना को भी टैग किया है.
दूसरी तस्वीर में भी करीना सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इसमें दोनों होटल के सामने पोज़ देती दिख रही हैं. इसमें करीना ने पीला प्रिंटेड शर्ट पहना है.
एक और तस्वीर में सैफ और करीना झील के किनारे अपने दोस्तों के साथ बैठ लंच करते नजर आ रहे हैं. सभी तस्वीर के लिए स्माइल करते दिख रहे हैं. इसमें सैफ डार्क ब्लू शर्ट, डेनिम और जैकेट में नजर आ रहे हैं.
करीना का प्रोफेशनल फ्रंट
वेकेशन पर जाने से पहले करीना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द क्रू’ का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया था. फिल्म में उनके साथ तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ हैं. फिल्म 22 मार्च, 2024 को रिलीज होगी. इसके अलावा बेबो सुजॉय घोष की फिल्म The Devotion of Suspect X में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ नजर आएंगी. साथ ही उनके पास हंसल मेहता की भी एक फिल्म है.
सैफ का प्रोफेशनल फ्रंट
सैफ हाल ही में ‘आदिपुरुष’ में लंकेश के रोल में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ प्रभास और कृति सेनन भी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में असफल रही थी.