fbpx

Rohit Sharma Was Praised By Amitabh Bachchan:अमिताभ बच्चन ने बांधे इस क्रिकेटर की तारीफ के पुल, कहा ‘सर जब मरना शुरू करते हैं तो..’

admin
admin
5 Min Read

Rohit Sharma Was Praised By Amitabh Bachchan:

कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन क्रिकेटर रोहित शर्मा की तारीफों में पुल बांधते नजर आए हैं. अमिताभ रोहित शर्मा की तरीफ में कहते हैं,’अद्भुत खिलाड़ी है सर मारना शुरू करते हैं तो बस…’

Amitabh Bachchan on Rohit Sharma: 

कौन बनेगा करोड़पति में हर दिन खिलाड़ी अपने ज्ञान के दम पर प्राइज मनी जीतते हैं और सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं.

केबीसी 15 के लेटेस्ट एपिसोड में भी आशिकाना अरोड़ा नाम के कंटेस्टेंट लाइफलाइन के बावजूद 25 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाते और गेम क्विट कर जाते हैं.

जिसके बाद नए खिलाड़ी के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खेल शुरू करते हैं. जहां खेल के बीच अमिताभ बच्चन इंडियन क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफों में पुल बांधते नजर आते हैं.

बिग बी ने Rohit Sharma की तारीफों में बांधे पुल

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के लेटेस्ट एपिसोड में नए कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 15) गेम शुरू करते हैं.

जहां 10 हजार के सवाल पर अमिताभ पूछते हैं वह कौन-सा भारतीय खिलाड़ी है जिसने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है.

इस सवाल का सही जवाब रोहित शर्ममा होता है. सवाल के बाद अमिताभ बच्चन, रोहित शर्मा (Cricketer Rohit Sharma) की तारीफ करते हुए कहते हैं- ‘अद्भुत खिलाड़ी है सर मारना शुरू करते हैं तो बस…’

KBC 15 में इस बार हुए कई बदलाव

अगर आप केबीसी (KBC 15 Latest Episode) देखते हैं तो आपको सीजन 15 में हुए सभी बदलाव मालूम होंगे. लेकिन अगर आप नहीं देखते हैं तो बता दें इस बार सुपर संदूक नाम की एक चीज जोड़ी गई है.

जिसमें 90 सेकेंड के अंदर कंटेस्टेंट के सामने 10 सवाल रखे जाते हैं. सुपर संदूक में हर सवाल का जवाब देने पर 10 हजार की राशि मिलती है.

कम से कम 50 हजार की राशि जीतने पर कंटेस्टेंट अपनी किसी एक खोई हुई लाइफलाइन को जिंदा कर सकता है या फिर जीती हुई रकम को बैंक में ट्रांसफर कर सकता है. सुपरसंदूक कंटेस्टेंट के सामने 3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार करने के बाद खुलता है.

अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ इन दिनों दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। केबीसी का हर एपिसोड काफी दिलचस्प रहता है। इसी बीच अब उन्होंने इस क्रिकेटर के तारीफ के पुल बांधे हैं

इस इंडियन क्रिकेटर के फैन हैं बिग बी

कौन बनेगा करोड़पति 15 के हालिया एपिसोड में बिग बी हमेशा की तरह खेल के साथ ही कंटेस्टेंट संग बातचीत करते नजर आए।

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट के साथ गेम शुरू करते हैं और 10 हजार के सवाल पर पूछते हैं वह कौन-सा भारतीय खिलाड़ी है जिसने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है।

इसका सही जवाब था  Rohit Sharma। बस फिर क्या था बिग बी, रोहित शर्मा की तारीफ के पुल बांधना शुरू कर देते हैं। वह कहते हैं- ‘अद्भुत खिलाड़ी है सर मारना शुरू करते हैं तो बस…’।

Amitabh Bachchan का वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म  ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में हैं।

मूवी बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई जितनी उम्मीद की गई थी। गणपत 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और तेलुगु में रिलीज हुई है।

इसके अलावा अपकमिंग मूवी की बात करें तो वह प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म  ‘कल्कि 2898 AD‘ में नजर आएंगे। ये मूवी 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसके अलावा वह ‘सेक्शन 84‘ फिल्म में भी दिखेंगे। इसमें उनके साथ  डायना पेंटी, निम्रत कौर और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में होगी। यही नहीं, बिग बी ‘तेरा यार हूं मैं’ नाम की फिल्म भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :

Orry’s Party Photos Went Viral :ओर्री की पार्टी फोटोज हुई वायरल, सारा तेंदुलकर, सुहाना खान, खुशी और राशा भी, लोगों को याद आए- ‘न्यासा-शुभमन गिल’

Sara Ali Khan And Ananya Panday In Koffee With Karan 8:सारा अली खान और अनन्या पांडे होंगी करण जौहर के शो की अगली गेस्ट, खोलेंगी एक दूसरे के राज़

Share This Article