Rinku Dhawan:
फेमस टीवी एक्ट्रेस रिंकू धवन ने सलमान खान के शो Bigg Boss 17 में एंट्री ले ली है. आइए, यहां जानते हैं एक्ट्रेस रिंकू के बारे में कुछ अनजानी बातें.
Bigg Boss 17 Contestant Rinku Dhawan:
कहानी घर-घर की, ये वादा रहा, गुप्ता ब्रदर्स, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा जैसे टीवी शोज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाकर घर-घर में फेमस होने वालीं एक्ट्रेस रिंकू धवन (Rinku Dhawan) एक बार फिर से सुर्कियों का हिस्सा हो गई हैं.
रिंकू धवन मोस्ट कंट्रोवर्शियल और पॉपुलर शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बन गई हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रिंकू धवन (Rinku Dhawan Bigg Boss) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाओं में रह चुकी हैं.
रियल लाइफ पति की बनीं रील लाइफ बहन!
कहानी घर-घर की सीरियल से फेम पाने वालीं एक्ट्रेस रिंकू धवन (Rinku Dhawan Husband), लीड एक्टर किरण करमाकर की ऑनस्क्रीन बहन बनी थीं.
वहीं एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो शो के दौरान ही दोनों एक्टर्स की अच्छी दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ने लगा. कहा जाता है कि कुछ ही वक्त में दोनों एक्टर्स ने शादी भी कर ली थी. हालांकि रिंकू धवन (Rinku Dhawan Divorce) और एक्टर किरण का रिश्ता 2017 में टूट गया था.
रोल के लिए मुंडवाया था सिर
रिंकू धवन (Rinku Dhawan Tv Shows) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं. करीब दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव एक्ट्रेस रिंकू धवन इन दिनों स्टार प्लस के शो तितली में दिखाई दे रही थीं. बता दें, एक बार तो उन्होंने एक सीरियल में अपने किरदार के लिए सिर तक मुंडवा लिया था.
बिग बॉस में काटेंगी बवाल
सलमान खान (Salman Khan Show) के शो बिग बॉस 17 में रिंकू धवन का धाकड़ अवतार देखने को मिलने वाला है. कभी अपने प्रोफेशनल फ्रंट और पर्सनल फ्रंट को लेकर सुर्खियों का हिस्सा रहने वालीं दमदार एक्ट्रेस अब बिग बॉस के घर में बवाल काटती नजर आने वाली हैं.
Bigg Boss 17 में देखना होगा कि आखिर रिंकू (Rinku Dhawan Controversy) का सफर कितना लंबा रहता है और वह अपनी जर्नी को स्ट्रांग बनाने के लिए क्या-क्या पैंतरे अजमाती हैं.
Bigg Boss 17 Contestant Rinku Dhawan Profile:
मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें इस बार 18 कंटेंस्टेंट आए हैं। इनमें से एक है टेलीविजन की दुनिया की ‘विलेन’, नाम है रिंकू धवन, जो अपनी दमदार आवाज और पर्सनैलिटी के चलते शो की सबसे धाकड़ कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं।
रिंकू टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। वे कई हिट शो में अहम किरदार निभा वाहवाही बटोर चुकी है, जानिए रिंकू धवन के बारे में सब कुछ…
रील लाइफ के भाई को रियल लाइफ में पति बनाया
Rinku Dhawan जहां अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं, वहीं अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चित हैं। रिंकू धवन ने कहानी घर-घर की धारावाहिक में भाई बने किरण करमाकर से शादी की।
शूटिंग करते-करते ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने सहमति से शादी कर ली। दोनों का एक बेटा ईशान है, लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला।
दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और 2017 में मर्जी से तलाक ले लिया। एक्ट्रेस इन दिनों स्टार प्लस का ‘तितली’ सीरियल कर रही हैं।
रोल निभाने के लिए खुद को किरदार में ढाल लेतीं
एक्ट्रेस अपने किरदारों को लेकर इतनी संजीदा रहती हैं कि एक रोल निभाने के लिए उन्होंने सिर तक मुंडवा लिया था। एक्ट्रेस खुद कहती हैं कि हालांकि वे अभी एक्टिंग की दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्हें एक्टिंग करने का काफी शौक है।
वे किरदार के अनुसार खुद को ढाल लेती हैं। उन्होंने जितना भी काम किया है, उसको फैंस ने काफी सराहा है। रिंकू प्रोफेशनल एक्टर हैं। इसलिए जैसा उनका किरदार होता है, वह खुद को उस रोल में फिट बैठाने के लिए वैसे ही ढाल लेती हैं।
वहीं अब वे खुद को बिग बॉस के घर में ढालने की कोशिश करेंगी। उनका टारगेट शो जीतना है।
ये भी पढ़ें :