fbpx

Riddhi Dogra Said:रिद्धि डोगरा ने कहा मुझे हर दिन सेट पर ‘जवां’ मैं शाहरुख खान की मां के किरदार में…

admin
admin
6 Min Read

Riddhi Dogra Said:

डेली सोप ‘मर्यादा’ (Maryada) से अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) ने हाल में बी-टाउन से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) से अपना बॉलीवुड डेब्यू दिया।

39 साल की एक्ट्रेस ने फिल्म में शाहरुख खान की मां ‘कावेरी’ का किरदार निभाया था, जिसको खूब पसंद किया गया था।

हाल में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ‘जवान’ में अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की और बताया कि इस किरदार निभाते हुए उनको कैसा लग रहा था?

रिद्धि डोगरा SRK की फिल्म ‘जवान’ को अपने लिए एक बड़ी ऑपरच्यूनिटी और बैलेंसिंग मानती हैं। एक्ट्रेस का कहना है, ‘ये उनके लिए एक खास फिल्म थी।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से बी शाहरुख के साथ काम करने का सपना देखा था, जो पूरा हुआ’। फिल्म में शाहरुख की मां कावेरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का आगे कहना है, ‘जवान मेरे लिए एक बहुत बड़ा आशीर्वाद है’।

‘मैं SRK से बहुत कुछ सीखा’

‘जवान’ में अपने किरदार को लेकर रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) ने बात करते हुए कहा ‘मैंने शाहरुख खान से बेहद कुछ सीखा। वो अपने काम को हल्के में नहीं लेते’।

एक्ट्रेस ने आगे बताया ‘फिल्म के सेट पर मैं हमेशा परेशान रहा करती थी। जब भी मैं सेट पर होती थी तो, मेरा दिन चिंता से भरा होता था। जब आप मुख्य किरदार नहीं होते तो आप नहीं जानते कि आपका क्या आउटपुट होगा।

ऐसे में आप मूर्खतापूर्ण विकल्प नहीं चुनना चाहते हैं और केवल उम्मीद कर सकते हैं आपने जिसके लिए साइन अप किया है, वो सच हो’।

चुनौतीपूर्ण भूमिका निभानी चाहती थीं

फिल्म ‘लकड़बग्गा’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अपनी बात रखते हुए बताती हैं, ‘वे जब सेट पर परेशान होती थीं तो फिल्म के निर्देशक एटली के पास जाने से भी कभी नहीं डरी’।

उन्होंने आगे बताया, ‘वे अच्छी तरह से जानते थे कि मुझे चिंता है। मैंने ये बात उनके साथ भी शेयर की थी और ऑटोरिक्शा से मुझे हमेशा बहुत आराम मिलथा था’। एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘चुनौतीपूर्ण भूमिका थी और वो हमेशा से ऐसी ही भूमिका निभाना चाहती थीं’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra)

Ridhi Dogra On Jawan:

रिद्धि डोगरा ने खुलासा किया कि फिल्म में मां का किरदार निभाना सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए भी अजीब था. किंग खान ने खुद उन्हें इसे बदकिस्मती बताया था.

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस में काफी क्रेज है. फिल्म में किंग खान के साथ एक्ट्रेसेस की एक पूरी गैंग है. फिल्म में रिद्धि डोगरा भी नजर आई हैं.

उन्होंने शाहरुख खान की मां का किरदार निभाया है. ‘जवान’ के जरिए रिद्धि ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में उन्हें मां का किरदार अदा करना पड़ा जिसे लेकर अब एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.

सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में रिद्धि डोगरा ने खुलासा किया कि फिल्म में मां का किरदार निभाना सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए भी अजीब था.

किंग खान ने खुद उन्हें इसे बदकिस्मती बताया था. ‘जवान’ एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए रोल करना बहुत मुश्किल था और उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्हें शाहरुख खान के साथ कोई रोमांटिक रोल नहीं मिला.

‘उनकी मां का किरदार निभाना बदकिस्मती है’

रिद्धि डोगरा ने कहा, ‘मैंने जो किया वह करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था और मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने इसे स्वीकार किया.

लेकिन जब उन्होंने कहा कि मैं बदकिस्मती से उनकी मां का किरदार निभा रही हूं, तो मेरे पैरों तले से जमीन खिसक गई. बस, मुझे और कुछ नहीं चाहिए. हां, उनकी मां का किरदार निभाना बदकिस्मती है.’

Riddhi Dogra के साथ रोमांटिंक रोल प्ले करना चाहते थे किंग खान?

‘जवान’ एक्ट्रेस ने कहा कि किंग खान का उनके ये समझने के लिए काफी था कि वे उनके साथ कोई रोमांटिंक रोल प्ले करना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान प्यार हैं, वह जिंदगी हैं, वह सब कुछ हैं. वह बहुत अट्रैक्टिव हैं.

‘ रिद्धि ने आगे बताया कि जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ पहली बार एक साथ शूटिंग की तो उन्होंने उन्हें बहुत कंफर्टेबल महसूस कराया.

वो थकते नहीं हैं- Riddhi Dogra

 रिद्धि ने कहा, ‘ऐसा लगा जैसे हम दिल्ली के पुराने दोस्त हों. वह मेरी लाइन्स में मेरी मदद कर रहे थे, हालांकि उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं थी.

उन्होंने स्क्रिप्ट पर मेरे लिए सजेशन लिखे. वो थकते नहीं हैं. यहां तक ​​कि जब उन्हें सामान पैक करने के लिए कहा गया, तब भी उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे अलविदा कहने के लिए वापस आएंगे. वह कमाल हैं.’

ये भी पढ़ें :

Box Office King Vijay Thalapathy’s Leo:विजय थलापति की लियो के आगे ‘जवान’ और ‘पठान’ ने भी घुटने टेक लिए, विजय थलापति हैं बॉक्स ऑफिस के असली किंग

Afghanistan Beats Pakistan By 8 Wickets:अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात दी, 8 विकेट से सबसे बड़ी जीत हासिल की

Share This Article