fbpx

Rhea Kapoor’s Liplock :सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर का अपने पति संग लिपलॉक देख, शरमाई सोनम कपूर

admin
admin
5 Min Read

Rhea Kapoor:

सोनम कपूर अपनी बहन Rhea Kapoor और उनके पति करण बुलानी के काफी करीब हैंहाल ही में करण बुलानी के निर्देशन में बनी ‘थैंक यू फॉर कमिंग‘ रिलीज हुई|

फिल्म के प्रमोशन इवेंट में सोनम ने भी बहन का साथ दिया, अब इवेंट से एक वीडियो हो रहा है शेयर.
वीडियो में देख सकते हैं इवेंट में सोनम कपूर अपनी बहन के साथ बैठती हैं, तब भी रिया के पति करण आते हैं और भारी 
महफिल में अपनी पत्नी को लिपलॉक करते हैं.
छोटी बहन और जीजा को लिपलॉक करता देख सोनम मुस्कुराने लगती हैं.
बहन और जीजा के लिपलॉक पर सोनम का रिएक्शन हो रहा है वायरल, वायरल वीडियो पर यूजर्स भी कर रहे हैं रिएक्ट.

Fans Reaction On Rhea Kapoor’s Video:

एक ने लिखा-बॉलीवुड में कुछ भी हो सकता है.दूसरे ने लिखा-किस तक ठीक है लिपकिस कुछ ज्यादा ही है.एक और ने लिखा-ये सारे लोग इतना दिखावा क्यों करते हैं समझ नहीं आता.
सोनम कपूर की बात करे तो वो आखिरी बार 'ब्लाइंड' में दिखी थी, अभिनेत्री अपने बेटे-पति संग खुशहाल जिंदगी गुजार 
रही हैं।

Thank You For Coming:

आज हम आपको बी-टाउन की उस स्टार किड से मिलवाने जा रहे हैं. जो एक्टिंग में कदम ना रखकर भी हमेशा लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. चलिए जानते हैं कौन है ये हसीना….

बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है.

एक्टर आज भी अपनी फिटनेस से यंगस्टार को टक्कर देते हैं. एक्टर की दो बेटियां सोनम कपूर और Rhea Kapoor हैं. जिसमें सोनम ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर एक्टिंग में कदम रखा.

वहीं एक्टर की छोटी बेटी Rhea Kapoor भी इंडस्ट्री में एक्टिव तो हैं. लेकिन उन्हें पर्दे पर आने से ज्यादा अच्छा पर्दे के पीछे काम करने में लगता है.

Rhea Kapoor एक फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ फैशन स्टाइलिस्ट भी हैं. जिन्होंने न्यूयॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

रिया ने साल 2010 में आई सोनम कपूर की फिल्म ‘आयशा’ को प्रोड्यूस किया था. इसके बाद उन्होंने सोनम की ‘खूबसूरत’ को भी प्रोड्यूस किया था.

हालांकि दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. फिर रिया साल 2018 में सोनम औऱ करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के जरिए प्रोड्यूसर के साथ निर्माता बन गई.

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. यही वजह है कि आज वो लग्जरी लाइफ की मालकिन हैं.

वहीं फिल्मों के अलावा Rhea Kapoorरेसन’ नाम के क्लॉथिंग ब्रांड की फाउंडर भी हैं. इससे भी वो वो करोड़ों की कमाई करती हैं.

अब Rhea Kapoor भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल के साथ फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ लेकर आ रही है. फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

सोनम कपूर और बॉलीवुड की जानी मानी प्रोड्यूसर रिया कपूर आज यानी 5 मार्च को अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने बीती रात एक पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां देखने को मिली.
इनमें सोनम कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर शामिल होते हुए नजर आए. हालांकि अर्जुन कपूर इस दौरान अपना चेहरा छिपाते नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
रिया कपूर ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे बैश में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने साथ में एंट्री की.
दरअसल, पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दोनों को एक कार में बर्थडे गर्ल के घर पर एक साथ पहुंचते देखा जा सकता है. इस दौरान जहां पैपराजी के फोटो क्लिक करने पर अर्जुन अपने चेहरे को हाथों से छिपाते दिख रहे हैं.
जबकि मलाइका चेहरा नहीं छिपा रही हैं. वहीं इस वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘वह फोटो क्लिक करवाना नहीं चाहते तो ऐसा मत करिए.’

ये भी पढ़ें :

Rani Mukherjee In Badrinath:बद्रीनाथ में बद्री विशाल के दर्शन के लिए गई रानी मुखर्जी, यहां देखो

Vidhu Vinod Chopra’s 45 Years In Industry:इंडस्ट्री में 45 साल पूरे करने पर विधु विनोद चोपड़ा को मिला अपनी फिल्मो की स्पेशल स्क्रीनिंग, ये कलाकार हुए शामिल

Share This Article