मांग में सिंदूर लगाकर रेखा ने करवाया बेहद रॉयल फोटोशूट , टीवी की डोनल बिष्ट से लेकर बॉलीवुड की कैटरीना ने ऐसे किया रिएक्ट
Rekha Classy Look Of Indian Style: रेखा ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में रेखा इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल को कैरी करे हुए दिखाई दे रही हैं. रेखा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में तो रेखा सिंदूर से अपनी मांग भरे नजर आ रही हैं.
रेखा का अंदाज है निराला, गोल्डन आउटफिट में लग रहीं सोनपरी
रेखा ने इंडियन स्टाइल के गोल्डन कलेक्शन में नजर आई हैं. हर एक ड्रेस में रेखा का अवतार फैंस के सामने खिलकर सामने आ रहा है. रेखा ने कुल 6 तरह के लुक लिए हैं. हर लुक में रेखा बेहद डिफरेंट लग रही हैं. रेखा का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया है. रेखा ने बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ड्रेस पहने हुए हैं. रेखा का एक ड्रेस अनारकली सूट है जिसमें वे घूमती हुईं दिखाई दे रही हैं. मनीष मल्होत्रा ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है.
मनीष मल्होत्रा ने बताया कि ये अनारकली सूट अंगरखा स्टाइल बेस्ड है. इस सूट की खासियत इसे कुछ अलग लुक देती है वो है इस की गोल्डन जैकिट जो कि कॉन्टेंप्रेरी विंटेज गोल्ड इंब्रॉइडरी से सजी हुई है.