Recruitment For 106 Posts In Employees State Insurance Corporation कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 106 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 2 लाख तक, एससी, एसटी के लिए नि:शुल्क

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में भर्ती निकली है। उम्मीदवार ईएसआईसी की वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, सुपर स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट्स के पद भरे जाएंगे।

Recruitment For 106 Posts In Employees State Insurance Corporation

esic 1716877043

वैकेंसी डिटेल्स :

  • प्रोफेसर : 09 पद
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 21 पद
  • सहायक प्रोफेसर : 30 पद
  • सुपर स्पेशलिस्ट : 34 पद
  • सीनियर रेजिडेंट : 12 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • सुपर स्पेशलिटी स्पेशलिस्ट (फुल टाइम, पार्ट टाइम) एंट्री लेवल : एमबीबीएस डिग्री, संबंधित विषय में पीजी।
  • सुपर स्पेशलिटी स्पेशलिस्ट (फुल टाइम, पार्ट टाइम) सीनियर स्केल : एमबीबीएस डिग्री, संबंधित विषय में पीजी, 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस।
  • सीनियर रेजिडेंट : संबंधित यूनिवर्सिटी से पीजी डिग्री या डिप्लोमा, उम्मीदवारों के पास वैलिड एनएमसी, स्टेट मेडिकल काउंसिल, स्टेट डेंटल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • फैकल्टी : 67 वर्ष
  • सुपर स्पेशलिस्ट रेगुलर/अंशकालिक : 67 वर्ष
  • सीनियर रेजिडेंट : 45 वर्ष

सैलरी :

  • प्रोफेसर : 2,01,213 रुपए मासिक
  • एसोसिएट प्रोफेसर : 1,33, 802 रुपए मासिक
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 1,14, 955 रुपए मासिक
  • सुपर स्पेशलिस्ट ((पूर्णकालिक) एंट्री लेवल : 2 लाख रुपए मासिक
  • कंसल्टेंट सीनियर लेवल : 2,40,000 रुपए मासिक
  • सुपर स्पेशलिस्ट ((अंशकालिक) एंट्री लेवल : 1 लाख रुपए मासिक
  • कंसल्टेंट सीनियर लेवल : 1,50,000 रुपए मासिक
  • सीनियर रेजिडेंट : 67,700 रुपए मासिक

फीस :

  • एससी/एसटी/ईएसआईसी (नियमित कर्मचारी)/महिला उम्मीदवार, भूतपूर्व सैनिक और पीएच उम्मीदवार : नि:शुल्क
  • अन्य सभी कैटेगरी : 225 रुपए

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का पता :

जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अकादमिक ब्लॉक, ईएसआईसी एमसीएच, देसुला मिया, अलवर, राजस्थान – 301030 पर 04 जून को सुबह 09.00 बजे से रिपोर्ट करें। उसी दिन सुबह 11.00 बजे से इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

Leave a Comment