रविंद्र जडेजा मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए पहचाने जाते हैं. बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग की बात हो, यह खिलाड़ी हर वक्त मैदान पर आक्रामक दिखता है. व्यवहार में भी रवींद्र इसी अंदाज के हैं.
किसी को जवाब देने में वह देर नहीं करते. उनकी शादी में भी ऐसी ही आक्रामकता देखने को मिली थी. दरअसल, जडेजा की शादी के दौरान खूब हवाई फायरिंग हुए थे, जिसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी.
जडेजा एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं. यहां शादी में गोलियां चलाना आम बात होती है. यही कारण है कि जडेजा की शादी में भी दनादन गोलियां चली थीं.
रविंद्र जडेजा ने रिवाबा सोलंकी से अप्रैल 2016 में शादी की थी. उनकी लव स्टोरी बहुत हद तक अरेंज मैरिज का शक्ल लिए हुए है.
दरअसल, जडेजा का परिवार चाहता था कि वह जल्द ही शादी कर लें लेकिन यह ऑलराउंडर क्रिकेट में इतना मग्न था कि उन्हें बाकी चीजों पर वह कोई ध्यान नहीं देते थे. उसी दौर में जडेजा के घर वालों ने अपनी बेटी की एक दोस्त को अपने बेटे के लिए चुना था.
जडेजा की बहन नैना ने ही अपनी एक दोस्त रिवाबा को जड्डू से मिलवाया था. बताते हैं कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और इसी मुलाकात में जड्डू रीवाबा पर लट्टू हो गए थे.
दोनों ने इस मुलाकात के बाद ही नंबर एक्सचेंज कर लिए थे. बस यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और बात शादी तक पहुंच गई.
जडेजा और रिवाबा से पहली मुलाकात के तीन महीनों के अंदर ही दोनों की सगाई हो गई थी. इसके बाद फौरन दोनों ने शादी भी कर ली.
शादी वाले दिन जडेजा ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. वह किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. वहीं रिवाबा एक पारंपरिक लाल, हरे और नारंगी रंग के लहंगे में नजर आईं थीं.
शादी के एक साल बाद ही रवींद्र जडेजा पिता बन गए. इस कपल के घर एक बच्ची है, जिसका नाम निध्याना रखा गया है. रिवाबा और रवींद्र अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
रिवाबा के पिता बिजनेसमैन हैं और उनकी मां रेलवे में अकाउंट डिपार्टमेंट में हैं. रीवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं.