fbpx

बेहद दिलचस्प है रवींद्र जडेजा की लव स्टोरी, इस कारण शादी में चल गई थीं दनादन गोलियां

admin
admin
3 Min Read

रविंद्र जडेजा मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए पहचाने जाते हैं. बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग की बात हो, यह खिलाड़ी हर वक्त मैदान पर आक्रामक दिखता है. व्यवहार में भी रवींद्र इसी अंदाज के हैं.

gtrde

किसी को जवाब देने में वह देर नहीं करते. उनकी शादी में भी ऐसी ही आक्रामकता देखने को मिली थी. दरअसल, जडेजा की शादी के दौरान खूब हवाई फायरिंग हुए थे, जिसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी.

hyfr

जडेजा एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते हैं. यहां शादी में गोलियां चलाना आम बात होती है. यही कारण है कि जडेजा की शादी में भी दनादन गोलियां चली थीं.

hydr

रविंद्र जडेजा ने रिवाबा सोलंकी से अप्रैल 2016 में शादी की थी. उनकी लव स्टोरी बहुत हद तक अरेंज मैरिज का शक्ल लिए हुए है.

hytf

दरअसल, जडेजा का परिवार चाहता था कि वह जल्द ही शादी कर लें लेकिन यह ऑलराउंडर क्रिकेट में इतना मग्न था कि उन्हें बाकी चीजों पर वह कोई ध्यान नहीं देते थे. उसी दौर में जडेजा के घर वालों ने अपनी बेटी की एक दोस्त को अपने बेटे के लिए चुना था.

ytfrcgr

जडेजा की बहन नैना ने ही अपनी एक दोस्त रिवाबा को जड्डू से मिलवाया था. बताते हैं कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और इसी मुलाकात में जड्डू रीवाबा पर लट्टू हो गए थे.

juytf

दोनों ने इस मुलाकात के बाद ही नंबर एक्सचेंज कर लिए थे. बस यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और बात शादी तक पहुंच गई.

liuiuohhuo

जडेजा और रिवाबा से पहली मुलाकात के तीन महीनों के अंदर ही दोनों की सगाई हो गई थी. इसके बाद फौरन दोनों ने शादी भी कर ली.

hytty

शादी वाले दिन जडेजा ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी. वह किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. वहीं रिवाबा एक पारंपरिक लाल, हरे और नारंगी रंग के लहंगे में नजर आईं थीं.

jhyut

शादी के एक साल बाद ही रवींद्र जडेजा पिता बन गए. इस कपल के घर एक बच्ची है, जिसका नाम निध्याना रखा गया है. रिवाबा और रवींद्र अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

रिवाबा के पिता बिजनेसमैन हैं और उनकी मां रेलवे में अकाउंट डिपार्टमेंट में हैं. रीवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं.

Share This Article