fbpx

बेहद खास है रवींद्र जडेजा और रीवाबा की लव स्टोरी, शानदार तरीके से की थी शादी, देखें तस्वीरें!

admin
admin
3 Min Read

आप तो जानते ही होंगे कि रविन्द्र जडेजा मैदान पर अपने आक्रमक रवैये के लिए जाने जाते है। फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हो या फील्डिंग की बात हो।

ये खिलाडी हर वक्त मैदान पर आक्रमक दिखता है, क्योंकि इनका अंदाज ही खास है। फील्ड पर वे किसी को जवाब देने में देर नहीं करते। उनकी शादी में भी कुछ ऐसी ही आक्रमकता देखने को मिली थी।

jhtybjhygutbhjgt

दरअसल बता दें कि रविन्द्र जडेजा की शादी के दौरान खूब हवाई फायरिंग हुए थे, जिसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी।

देखा जाए तो जडेजा राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते है, जहां शादी में गोलियां चलना एक आम बात होती है। यही कारण है कि उनकी शादी में भी गोलियां चली थी।

जानकारी के लिए बता दें कि रविन्द्र जडेजा ने रिवाबा सोलंकी से अप्रैल 2016 में शादी की थी। उनकी लव स्टोरी कुछ हर तक अरैंज मेरिज में बदली है।

बता दें कि जडेजा का परिवार चाहता था कि वे जल्द ही शादी कर लें, लेकिन वे क्रिकेट में इतना मशगूल थे कि बाकी चीजों पर ध्यान नहीं देते थे। उसी दौर में जडेजा के घर वालों ने अपनी बेटी की एक दोस्त को जडेजा के लिए चुना था।

hgtfyfvr

जडेजा की बहन नैना ने ही अपनी एक दोस्त रिवाबा को जडेजा से मिलवाया था। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी औऱ पहली मुलाकात में जडेजा रिवाबा को दिल दे बैठे थे।

दोनों ने इस मुलाकात के बाद नंबर ले लिए थे। और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और बात शादी तक पहुंच गई।

ghtrfvtfrfv

जडेजा और रिवाबा की पहली मुलाकात के तीन महीनों के अंदर ही दोनों की सगाई हो गई थी। इसके तुरंत बाद दोनों ने शादी भी कर ली।

शादी में जड़ेजा ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। वे किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। वहीं रिवाबा एक पारंपरिक लाल, हरे और नारंगी रंग के लहंगे में नजर आई थी।

gfv hjgvf v

बता दें शादी के एक साल बाद ही रविन्द्र जडेजा पिता बन गए थे। इस कपल के घर एक बेटी है, जिसका नाम निध्याना है। रविन्द्र और रिवाबा अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते है।

hgtfcvhtfr

रिवाबा के पिता बिजनेसमैन है औऱ उनकी मां रेलवे में अकाउंट डिपार्टमेंट है। रीवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है। वे फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से भी जुडी हुई है।

Share This Article