Ravi Dubey:
टीवा के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे ने हाल ही में अपने होमटाउन देवरिया जाकर की पित्र पूजा की है. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है.
Ravi Dubey Pitrupaksh Pooja Photos:
टीवा के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. रवि दुबे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वे आए दिन अपनी पत्नी एक्ट्रेस शरगुन मेहता के साख रील्स शेयर करते रहते हैं.
रवी दुबे ने होमटाउन देवरिया जाकर की पित्र पूजा
वहीं एक्टर एक बार फिर खबरों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पित्र पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि रवि दूबे ने होमटाउन देवरिया जाकर की पित्र पूजा की है. इसके अलावा एक्टर ने ब्राह्मण भी खिलाया. इस दौरान रवि दूबे ने बरम बाबा और मां काली केदर्शन भी किए. इसी की कुछ तस्वीरें एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
View this post on Instagram
फोटो शेयर कर कहा- हम जो भी हैं अपने पित्रों की वजह से ही हैं…’
इस शेयर करते हुए एक्टर ने एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘इस बार सर्वपित्रपक्ष पर अपने पैतृक निवास (रघवापुर, देवरिया) में पित्र पूजन और यज्ञ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ..
अपने परिवार के प्रतिनिधि के रूप में हमारे ग्राम देव बरम बाबा और माँ काली के दर्शन भी किए ..हम जीवन में जो हैं और जो बनेंगे इनके और अपने पित्रों के आशीष से ही बनेंगे , इनके लिए अपने हृदय में स्थान और भाव सदा बनाए रखिए ..ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः’
एक्टर के अब तक के एक्टिंग करियर की बात करें तो रवि दुबे ‘जमाई राजा’ ‘खतरों के खिलाड़ी 8′, ’12/24 करोल बाग’, ‘सास बिना ससुराल जैसे कई बेहतरीन शो में नजर आ चुके हैं.
Ravi Dubey Pitru Paksha Pooja Video:
टीवा के पॉपुलर एक्टर रवि दुबे ने हाल ही में अपने होमटाउन देवरिया जाकर पित्र पूजा की है. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
रवि दुबे (Ravi Dubey) ने अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में एक बार फिर से नज़र आने वाले हैं. इस सीरीज के लिए उन्हें मोटी रकम ऑफर की गई है.
टीवी एक्टर रवि दुबे (Ravi Dubey) एक बार फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की ओरिजिनल वेब शो ‘जमाई 2.0’ में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं.
इस सीरीज के मेकर्स ने इस बात की घोषणा कर दी है. इसी के साथ रवि दुबे अपने इस वेब शो का दूसरा सीजन लाने की पूरी तैयारी में हैं.
Ravi Dubey Workfront:
पिछले सीजन की तरह शो के इस सीजन में भी अभिनेता रवि दुबे और उनके साथी कलाकार ही ही मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. रवि दुबे की इस सीरीज ‘जमाई 2.0’ को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज के लिए रवि दुबे को काफी बड़ी रकम ऑफर हुई है. रवि दुबे इस सीरीज में सबसे अधिक पैसा पाने वाले एक्टरों की लिस्ट में शामिल हैं.
रवि दुबे को ‘जमाई 2.0’ सीजन 2 में अपने किरदार के लिए 2.5 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे. ‘जमाई राजा’ पहली बार एक टीवी शो के रूप में साल 2014 में शुरू हुआ था. इस टीवी शो में रवि दुबे, निया शर्मा और अचिंत कौर ही मुख्य भूमिकाओं में थे.
रवि दुबे इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. अपनी इस सीरीज में रवि दुबे एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ नज़र आएंगे.
दोनों की केमेस्ट्री फैन्स को पसंद आती है. आपतो बता दें, टीवी एक्टर रवि दुबे गोरखपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. रवि ने टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता से 2013 में शादी की थी.
ये भी पढ़ें :