fbpx

रवीना टंडन की बेटी राशा जल्द ही बॉलीवुड में रखेंगी कदम, यह खूबसूरत तस्वीरें हो रहीं वायरल

admin
admin
3 Min Read

लाइव हिंदी खबर :- 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रही है रवीना तोंदों मोहरा, दिलवाले, अंदाज़ अपना अपना, पत्थर के फूल और दमन समेत कई फिल्मो में उन्होंने काम किया मोहरा फिल्म में रवीना को बेहद पसंद किया गया था और फैंस ने उन्हें मस्त मस्त गर्ल कहना शुरू कर दिया था

रवीना के पिता रवि टंडन मशहूर फिल्म मेकर रहे है रवीना ने पहले मॉडलिंग की और फिर फिल्मो में आयी सलमान खान से साथ पत्थर के फूल फिल्म ने उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की ये फिल्म अच्छी रही और रवीना को पहले ही फिल्म से स्टारडम मिल गया

hytdc

रवीना टंडन ने 22 जनवरी 2004 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली थी रवीना के चार बच्चा है दो बेटियां उन्होंने गोद ले रखी है और पत्नी अनिल थडानी से उन्हें दो बच्चे है।

hydtrf

रवीना की बेटी 16 सालो की हो गई है साल 2005 में हुआ था हालही में रवीना ने अपनी बेटी का 16 व जन्मदिन मनाया था।

वैसे ये कहना कुछ गलत नहीं की राशा थडानी बिलकुल अपनी माँ की तरह ही बेहद खूबसूरत है ये राशा थडानी की बचपन की तस्वीर है जिसमे वो बेहद प्यारी लग रही है इस तस्वीर में राशा फूल के मेकअप में नज़र आ रही है। बता दे की राशा अपनी माँ रवीना की काफी करीब है वो अक्सर अपनी माँ के साथ स्पॉट होती है और इंडियन लुक में राशा बिल्कुल अपनी माँ की तरह ही नज़र आती है

hytd

तस्वीर में दोनों का एक साथ काफी अच्छा बांड भी साफ़ नज़र आता है। माँ बेटी अक्सर साथ में कई बार मुंबई में हैंगऑउट करती नज़र आती है। राशा इस समय अपनी पढाई कर रही है और हालही में राशा में कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल की है

इसी ख़ुशी में रवीना ने अपनी बेटी राशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी मशालाड़ के साथ साथ राशा बॉक्सिंग की भी तरीनिंग ले रही है वो पढाई लिखाई के साथ साथ खेल खुद में भी काफी आगे है।

आम तोर पर फिल्मी बच्चे फिल्मो में अपना करियर बनाते है राशा को देख कर सब यही कहते है की वो भी अपनी माँ की तरह फिल्मो में काम कर सकती है और एक एक्ट्रेस बन सकती है

jhcftg

अक्सर राशा अपनी माँ के साथ इंस्टाग्राम पर डांस या फिर एक्टिंग करती नज़र आती है इसमें साफ़ जाहिर है की डांस और एक्टिंग में राशा की काफी रूचि है राशा के पिता फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर है ऐसे में राशा का बॉलीवुड में आना तय माना जा रहा है।

Share This Article