fbpx

बेटी के ग्रेजुएशन डिनर में पहुंचीं रवीना टंडन, तस्वीरें देख फैंस बोले- ‘आपकी बहन है क्या?”

बेटी के ग्रेजुएशन डिनर में पहुंचीं रवीना टंडन, तस्वीरें देख फैंस बोले- ‘आपकी बहन है क्या?”

Raveena Tandon With Daughter: रवीना टंडन ने हाल ही में बेटी राशा की ग्रेजुएशन डिनर पार्टी में पहुंची. जिसकी पिक्चर्स देख वो उनकी बेटी राशा को सेकंड रवीना का टैग दे रहे हैं.

Raveena Tandon With Daughter: 90 के दशक में लोगों के दिलों की धड़कन रवीना टंडन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट रखती हैं. हाल ही में उनकी बेटी का स्कूल में विदाई समारोह हुआ था. जिसकी कुछ पिक्चर्स रवीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. अब रवीना ने बेटी के ग्रेजुएशन डिनर पार्टी की कुछ पिक्चर्स शेयर कीं. जिसमें दोनों मां बेटी जुड़वा लग रही हैं. कोई राशा को रवीना की टू कॉपी बता रहा है तो कोई उन्हें सेकंड रवीना बोल रहा है.

Related articles