fbpx

Raveena Tandon Kept Conditions Before The Marriage:रवीना टंडन बिना शादी के बन गई थी 2 बच्चों की मां, सात फेरे लेने से पहले राखी ये शर्त

admin
admin
6 Min Read

Raveena Tandon:

वो हीरोइन जिसने बिजनेसमैन से शादी की उसमें आज हम रवीना टंडन की बात करेंगे. रवीना शादी से पहले ही दो बच्चों की मां बन गई थीं.इतना ही नहीं उन्होंने शादी से पहले एक शर्त भी रखी थी. जानिए रवीना की इस शर्त के बारे में.

Actress Married To Businessman: 

बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने शादी किसी एक्टर से नहीं बल्कि बिजनेसमैन से की. ऐसी ही एक हसीना रवीना टंडन (Raveena Tandon) है.

रवीना का दिल तो कई लोगों के लिए धड़का लेकिन शादी बिजनेसमैन अनिल थडानी से की. जानिए रवीना टंडन और अनिल थडानी से जुड़ी दिलचस्प बातें.

शादीशुदा पर आया था Raveena Tandonका दिल

रवीना थडानी का दिल जिस वक्त अनिल (Anil Thadani) पर आया था वो शादीशुदा थे. अनिल ने पहले शादी नताशा सिप्पी से की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना और अनिल काम के दौरान एक दूसरे को पसंद करने लगे.

इसके बाद अनिल ने अपनी पहली बीवी नताशा को तलाक दे दिया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को करीबन 6 महीने तक डेट किया और फिर शादी कर ली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra)

राजकुमारी की तरह करना चाहती थी शादी

हर लड़की का सपना होता है कि वो जब भी शादी करे तो किसी राजकुमारी की तरह करे. यही सपना रवीना का भी था. रवीना ने उदयपुर पैलेस में शादी की थी.

उस वक्त रवीना ने लहंगा साड़ी डिजाइनर पहनी थी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जिस डोली में विदा हुई थी वो करीबन 100 साल पुरानी थी.

शादी से पहले दो बच्चों की थी मां

रवीना टंडन शादी से पहले ही दो बच्चों की मां बन गई थीं. महज 21 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दो बेटियों को गोद लिया. ये दोनों रवीना की कजिन की बेटियां थी जिनका निधन हो चुका था.

एक बेटी का नाम पूजा वो 11 साल की और दूसरी बेटी का नाम छाया है जो उस वक्त 8 साल की थीं. फिलहाल दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.

शादी से पहले रखी थी ये शर्त

एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने कहा था कि उन्होंने शादी से पहले एक शर्त रखी थी. ये शर्त थी- मैं पैकेज डील के तौर पर आती हूं. उसे मुझसे, मेरी लड़कियों से, मेरे कुत्तों से और मेरे परिवार से प्यार करना होगा.

इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं अनिल

अनिल थडानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है. अनिल डायरेक्टर कुंदन थडानी के बेटे हैं. इसके साथ ही फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इनकी मोशन पिक्चर्स कंपनी है.

जिसने कई हिट फिल्में बनाई है जिसमें ‘फुकरे’, ‘वेककम 2 कराची’ और ‘2.0’ है. अनिल और रवीना के दो बच्चे है. बेटी की नाम राशा और बेटे का नाम रणबीर वर्धन है.

Raveena Tandon’s Condition:

रवीना टंडन बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में एक मानी जाती है और 21 साल की उम्र में ही शादी किए बिना मां बन गई थी. उन्होंने अपने पति अनिल के सामने कुछ ऐसी शर्त रख दी थी जिसे सुन हर कोई हैरान हुआ.

रवीना टंडन ने अनिल से शादी करने के लिए रख दी थी ये शर्त, शादी से पहले जो मेरी दो बेटियां हैं उनको

रवीना टंडन की गोद ली हुई बेटियों को लेकर काफी लोगों ने तो उन्हें ट्रोल भी कर दिया था. लेकिन एक्ट्रेस ने ट्वीक इंडिया के साथ में एक इंटरव्यू साझा किया.

जहां पर उन्होंने बताया कि किस तरीके से उनकी लोग उनके गोद लेने के फैसले और शादी को लेकर क्या कुछ कहा करते थे.

इस इंटरव्यू के वक्त में रवीना टंडन ने खुलासा किया कि जब वह Anil के साथ में शादी करने वाली थी तो उन्होंने उनके सामने एक शर्त रखी थी. वह शर्त यह थी कि अनिल रवीना के साथ-साथ उनकी दो बेटियों और उनके कुत्तों के साथ-साथ उनके परिवार वालों को भी अपना लेंगे.

जिसके बाद में इस शर्त के साथ रवीना टंडन ने 2004 में बिजनेसमैन और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी के साथ में शादी कर ली थी. बता दें कि इन दोनों की शादी को 18 साल हो चुके हैं और दोनों के बीच में बहुत ही ज्यादा प्यार देखने को मिलता है.

रवीना टंडन और Anil के दो बच्चे भी हो चुके हैं. बता दें कि बेटी का नाम राशा है तो वहीं बेटे का नाम रणबीर वर्धन रखा गया है. रवीना टंडन ने जो दो बेटियों को गोद लिया था उनकी भी अब शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें :

Khanzadi In Love With Abhishek Kumar In Bigg Boss 17:खानजादी ने घर वालों के सामने ही ईशा के एक्स को कर दिया किस, अभिषेक के प्यार में पड़ी एक्ट्रेस

Rajnikanth Collected 280 Crore From Makers:कोन हैं वो सुपरस्टार जिस ने एक फिल्म के लिए मेकर्स से वसूले 280 करोड़

TAGGED:
Share This Article