नेशनल क्रश रहीं रश्मिका ने दिया फैन का साथ, नो-नो करते हुए बॉडीगार्ड को रोक दिया, हो रही तारीफ

नेशनल क्रश रहीं रश्मिका ने दिया फैन का साथ, नो-नो करते हुए बॉडीगार्ड को रोक दिया, हो रही तारीफ

दरअसल पैपराजी से गिरी रश्मिका से जब फैन ने फोटो खींचने के लिए बोला तो उनके गार्ड्स फैन को पास आने देने से रोने लगे।

ऐसे में रश्मिका ने नो, नो करते हुए गार्ड को रोक दिया। अब उनके इस व्यवहार की खूब तारीफ़ हो रही है।  उनके फैंस उन्हें जमीनी कह कर तारीफ़ कर रहे हैं।  आप भी ये वीडियो देखिए-

एक सोशल मीडिया यूजर ने ये भी कह दिया कि साउथ स्टार्स में बॉलीवुड वालों जैसा अहम बिल्कुल नहीं है।  एक फैन ने ये भी बोला कि इस वक्त रश्मिका से ज्यादा कोई भी फेमस नहीं है।

Related articles