दूल्हे को गोद में उठाकर खूब नाचे रणवीर सिंह, तारा सिंह बन सनी ने मचाया गदर, VIDEO VIRAL
Karan Deol Sangeet: सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग 18 जून को सात फेरे लेने वाले है. शुक्रवार को संगीत सेरेमनी में रणवीर सिंह ने रंग जमा दिया. दूसरी तरफ सनी देओल के चेहरे पर खुशी साफ दिखी और उन्होंने जमकर डांस किया. बॉबी देओल अपनी पत्नी तानिया देओल के साथ पैपराजी के सामने आए. दूल्हे के चाचा और चाची ने संगीत में डांस परफॉर्मेंस भी दिया. सोशल मीडिया पर सेरेमनी के कई वीडियोज सामने आ रहे है, लेकिन इन 3 वीडियो पर फैंस का ध्यान अटक गया.
सनी देओल- रणवीर सिंह जमकर नाचे:
करण देओल और द्रिशा आचार्य के संगीत सेरेमनी में पूरा देओल खानदान शामिल हुआ. संगीत में सनी गदर के तारा सिंह वाले लुक में पहुंचे. उन्होंने हाथ जोड़कर पैपराजी का अभिवादन किया. अपने बेटे के संगीत में वो परफॉर्म नहीं करते, ऐसा नहीं हो सकता था.
सनी ने ‘गदर’ के ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने पर जमकर डांस किया. वहीं, रणवीर सिंह प्री-वेडिंग में शामिल हुए और उन्होंने दिल ले गई गाने पर डांस किया. एक्टर ने करण को अपने गोद में उठा लिया और डांस किया.