fbpx

Ranbir Kapoor’s Sister Riddhima Kapoor Debue In Acting:कपूर खानदान की ये बेटी भी अब एक्टिंग में डेब्यू करेगी, इस ओटीटी से रखेगी पहला कदम

admin
admin
6 Min Read

Ranbir Kapoor’s Sister Riddhima Kapoor:

बॉलीवुड के कपूर खानदान का एक और चेहरा अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख रहा है. खबर है कि Ranbir Kapoor की बहन रिद्धिमा कपूर आने वाले समय में ओटीटी पर नजर आएंगी…

Riddhima Kapoor Age:

Ranbir Kapoor की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी अब कैमरे के सामने आने के लिए तैयार हैं. हालांकि वह अपनी मां के साथ कुछेक विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस बार बात जरा अलग है.

43 साल की रिद्धिमा अब एंटरेटनमेंट की दुनिया में कदम रख रही हैं. वह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के रीयलिटी शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में नजर आएंगी.

मुंबई (Mumbai) के मीडिया में इस तरह की खबरें प्रकाशित हुई हैं. हालांकि खुद रिद्धिमा, ओटीटी प्लेटफॉर्म या शो को निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है.

परिवार के उसूल

मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन में रिद्धिमा कपूर साहनी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी.

रिद्धिमा बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की बड़ी बहन (Ranbir Kapoor Sister) हैं. दोनों की उम्र में करीब दो साल का फासला है. रोचक बात यह है कि दोनों का जन्मदिन सितंबर में ही आता है.

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा हमेशा बड़े पर्दे से दूर रही हैं. वह पेशे से ज्वैलरी डिजाइनर हैं.

बॉलीवुड का नंबर वन परिवार कहलाने वाली कपूर फैमिली ने हमेशा ही यह नियम बना रखा था कि उनकी बहू-बेटियां पर्दे पर नहीं आएंगी. हालांकि करिश्मा और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस परंपरा को तोड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

नए चेहरों की तलाश

परिवार के नियम-कायदों के अनुसार बड़ी हुईं रिद्धिमा हमेशा शोबिज में न आने को लेकर आश्वस्त थीं. लेकिन अब समय बदल चुका है और संभवतः इसीलिए रिद्धिमा ने द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के तीसरे सीजन से अपने जीवन की नई पारी शुरू करने का फैसला किया है.

बताया गया है कि रिद्धिमा के साथ दिल्ली (Delhi) के पार्टी सर्कल में नजर आने वाली उनकी सहेलियां कल्याणी साहा चावला और शालिनी पासी भी शो में शामिल होंगी.

द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स के पहले दो सीजन फ्लॉप साबित हुए थे. इसीलिए कहा जा रहा है कि शो की क्रिएटिव टीम नए चेहरों को पेश करना चाहती थी.

पहले दो सीजन बॉलीवुड सितारों की पत्नियां नीलम कोठारी (समीर सोनी), महीप कपूर (संजय कपूर), भावना पांडे (चंकी पांडे) और सीमा सजदेह (सोहेल खान) के व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन पर केंद्रित थे.

Ranbir Kapoor Sister Riddhima Kapoor Sahni Ready To Debut On OTT:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर की बहन आज तक फिल्मों से दूर ही रही हैं। लेकिन अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाथ आजमाती दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि वह नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करेंगी।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

वह ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) के नए सीजन में नजर आ सकती हैं। उनसे जुड़े सूत्रों ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “फैबुलस लाइव्स अब मुंबई से दिल्ली की ओर रवाना हो रही है।
क्रिएटिव टीम को लगता है कि उन्हें इस शो में नए चेहरों को शामिल करने की जरूरत है। दिल्ली में कई नामी सेलिब्रिटीज मौजूद हैं, जो बॉलीवुड से भी भली-भांति जुड़े हुए हैं।”बता दें कि अब करण जौहर की ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में तीन नए चेहरे नजर आएंगे।
इसमें आर्ट डिजाइन कलेक्टर शालिनी पासी, लग्जरी होम डेकोर की सीईओ कल्याणी साहा चावला और रिद्धिमा कपूर साहनी शामिल हैं। इसके अलावा बताया जा रहा है कि शो में नीतू कपूर का भी कैमियो देखने को मिलेगा।

इस तरह आगे बढ़ेगी ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ की कहानी

सूत्रों की मानें तो शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) में देखने को मिलेगा कि महीप, भावना, सीमा और नीलम दिल्ली जाएंगी, जहां उनकी मुलाकात तीनों नए चेहरों से होगी।
बता दें कि शो को मिली आलोचनाओं के कारण करण जौहर ने तीनों एंटरप्रेन्योर महिलाओं को शो में शामिल करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें :

Family Members Want Prabhas Married To Anushka Shetty:बाहुबली अभिनेता प्रभास की शादी घरवाले अनुष्का शेट्टी से करवाना चाहते हैं, लेकिन अभिनेता की ये आदत बन रही है अदचन

Shloka Ambani Lookes Like Barbie Doll:अंबानी परिवार की बहू श्लोका अंबानी तमाम एक्ट्रेस पर पड़ी भारी, शॉर्ट वनपीस में बार्बीडॉल लग रही थी

Share This Article