रणबीर कपूर ने लंदन में फैमिली संग सेलिब्रेट किया मां नीतू सिंह का बर्थडे, पत्नी आलिया और बेटी राहा को किया Miss
रणबीर कपूर ने लंदन में अपनी मां और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नीतू सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट किया. नीतू सिंह 8 जूलाई को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर नीतू सिंह उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर और बहू आलिया भट्ट समेत परिजनों और फैंस ने जन्मदिन की बधाई दी है. इधर, रणबीर कपूर बिना पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा कपूर के बीते दिन मां का बर्थडे सेलिब्रेट करने लंदन पहुंचे थे.
नीतू कपूर ने बेटा-बेटी संग यूरोप में मनाया 65वां बर्थडे: अब लंदन से नीतू सिंह का फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने का तस्वीरें और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में रणबीर कपूर, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर अपने पति संग नजर आ रही हैं. वहीं, नीतू सिंह बड़े ही नटखट अंदाज से अपने 65वें जन्मदिन का केक काटती दिख रही हैं. नीतू सिंह ने केट काटने से पहले अपने पति ऋषि कपूर को याद किया था.नीतू सिंह का बर्थडे टेरेस पर सेलिब्रेट किया है, जहां चांदनी रात का खूबसूरत नजारा नजर आ रहा था. नीतू सिंह ने अपने बर्थडे पर रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं. रणबीर कपूर लाइट बीज कलर में पैंट-सूट पहना था. कोट के नीचे व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट स्नीकर ने रणबीर कपूर कूल लग रहे थे. रिद्धिमा कपूर ने ब्लैक-सिल्वर कंट्रास्ट में खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी.