fbpx

बेटी को सीने से चिपकाए नजर आए राम चरण, पत्नी उपासना हुईं डिस्चार्ज, एक्टर ने बताई ये बड़ी बात

admin
admin
3 Min Read

Ram Charan Daughter: शादी के करीब 11 साल बाद साउथ के फेमस एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बन गए हैं। उपासना ने गत 20 जून 2023 को बेटी को जन्म दिया है। आज वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। इस मौके पर उपासना और उनके पति राम चरण अस्पताल के बाहर नजर आए।

2 दिन की बेटी को सीने से चिपकाए रामचरण जैसे ही अपनी पत्नी के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकले तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया था। दोनों के चेहरे पर पैरेंट्स बनने की खुशी साफ नजर आ रही थी।

बेटी के साथ नजर आए राम चरण: बेटी के जन्म के बाद पहली बार राम चरण और उपासना कामिनेनी साथ में कैमरे के सामने नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उपासना कामिनेनी को आज दोपहर करीब 1 बजे हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पापा बने राम चरण अपनी प्यारी बेटी को सीने से चिपकाए हॉस्पिटल से बाहर निकलते नजर आए। राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। कपल के लिए गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों की बारिश करवाई गई।

पत्नी उपासना के साथ राम चरण ने दिए पोज: राम चरण ने कैमरे पर बताया कि उनकी नन्ही परी की शक्ल आखिर किससे मिलती है और वो उसका नामकरण किस दिन करने वाले हैं। राम चरण ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मीडिया, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को मेरा धन्यवाद। जैसा कि मेरे पिता ने कहा है मेरी बेटी का जन्म 20 जून को हुआ था। उपासना ठीक हो गई हैं और अब हम सभी घर जा रहे हैं। सभी डॉक्टरों और स्टाफ सदस्यों को हमारा ख्याल रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

21 दिन बाद रखा जाएगा बेटी का नाम: राम चरण ने आगे कहा- हम बहुत भाग्यशाली हैं। कोई समस्या नहीं हुई है और मां-बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं। आपकी प्रार्थनाएं कभी नहीं भूली जाएंगी। हमें सभी देशों से जो आशीर्वाद मिला है, वह आभारी महसूस कराता है। बहुत-बहुत धन्यवाद। राम चरण ने बेटी के नाम करण को लेकर कहा- मैंने अभी तक कुछ फाइनल नहीं किया है। परंपरा के मुताबिक, हम 21वें दिन पर नाम फाइनल करेंगे। तब हम उसका नाम रखेंगे। हमने इस दिन के लिए बहुत लंबा इंतजार किया है। राम चरण ने हंसकर कैमरे पर कहा कि बेटी उनके जैसी ही दिखती है।

Share This Article