fbpx

Rakul Preet Singh Pics: प्रिंटेड जंपसूट पहने बीच पर सुकून भरे पल बिताती दिखीं रकुल, फैंस के साथ शेयर की वेकेशन की तस्वीरें

admin
admin
1 Min Read

Rakul Preet Singh Photos: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों मालदीव में वेकेशन मना रही हैं. जहां से एक्ट्रेस ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. रकुल की ये तस्वीरें अब तेजी से वायरल हो रही हैं.

ut

रकुल प्रीत सिंह ने अपने बीच वेकेशन की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में रकुल प्रिंटेड जंपसूट पहने हुए बीच पर मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.

ygvt

अपने बीच लुक को एक्ट्रेस ने काफी सिंपल रखा है. जंपसूट के साथ एक्ट्रेस ने बालों में बन और लाइट मेकअप से पूरा किया है.

tyv

रकुल इस फोटो में बीच किनारे बने रेस्टोरेंट में अपना फूड एंजॉय करती हुई काफी खुश लग रही हैं. वहीं फैंस भी उनके लुक को काफी प्यार दे रहे हैं.

ygu

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा – ‘मैजिक लाइट..मैजिक मोमेंट..’

uiy

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को आखिरी बार फिल्म ‘छतरीवाली’ में नजर आई थीं.

Share This Article