टूटती शादी के बीच आदिल संग रोमांटिक हुईं राखी सावंत? Kiss करते हुए शेयर किया बेडरूम वीडियो, भड़के लोग बोले- क्या ड्रामा है?

टूटती शादी के बीच आदिल संग रोमांटिक हुईं राखी सावंत? Kiss करते हुए शेयर किया बेडरूम वीडियो, भड़के लोग बोले- क्या ड्रामा है?

एक दिन पहले तक इतने दर्द और तकलीफ में दिखने वाली राखी सावंत ने अब आदिल संग रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं. वीडियो में राखी आदिल संग कोजी होती हुई नजर आ रही हैं. दोनों प्यार से एक दूसरे को किस भी कर रहे हैं. आदिल संग राखी का रोमांटिक वीडियो देख लोगों का सिर चकरा रहा है.

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की दूसरी शादी भी फैंस के लिए एक पहेली बन चुकी है. राखी का दावा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी से निकाह किया है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि आदिल ने राखी संग अपनी शादी को मानने से इनकार कर दिया. ऐसे में राखी मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोती नजर आईं. उन्होंने आदिल पर धोखा देने का आरोप भी लगाया. लेकिन अब राखी के नए वीडियो ने फैंस का सिर घुमा दिया है. आखिर क्यों?

दरअसल, आदिल खान ने जब से राखी संग अपनी शादी की बात को मानने से इनकार किया है, वो तभी से रोते हुए दिख रही हैं. बीते दिन राखी मीडिया के सामने भी सिसक-सिसक कर रोती दिखीं. आदिल के शादी से इनकार करने पर राखी ने रोते हुए कहा था- ‘क्यों है मेरे नसीब में इतना दर्द?’ उन्होंने आगे कहा था, ‘ना मैं खा पाती हूं, ना सो पाती हूं. कुछ नहीं कर पाती हूं मैं.’

” alt=”” />

Related articles