Rajkummar Rao- Patralekhaa:
Rajkummar Rao और पत्रलेखा की एक वीडियोकाफी वायरल हो रही है जिसमें कपल रोमांटिक पल एंजॉय करते दिख रहे हैं लेकिन हुमा-साकिब उनके इन पलों में पैप्स का रोल प्ले करते नजर आते हैं.
Rajkummar Rao- Patralekhaa Viral Video:
राजकुमार राव बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने कई बार अपनी दमदार एक्टिंग स्किल से फैंस को हैरान किया है. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर एक बहुत ही प्राइवेट पर्सनल हैं.
राजकुमार ने एक्ट्रेस पत्रलेखा से शादी की है और उनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती है. शुक्रवार को ये कपल रोमांटिक पल एन्जॉय कर रहे थे तभी हुमा कुरैशी और साकिब सलीम ने उन्हें टोक दिया.
वहीं फराह खान ने इस मजेदार मोमेंट की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है जो अब वायरल हो गई है.
Rajkummar Rao-पत्रलेखा के रोमांटिक पलों के बीच पैप बने साकिब-हुमा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में Rajkummar Rao अपनी वाइफ पत्रलेखा को करीब से पकड़ हुए नजर आ रहे हैं और वे एक-दूसरे में खोए हुए हैं.
कपल एक दूसरे से बातचीत में मशगूल नजर आए इन्होंने गर्मजोशी से एक दूसरे को गले भी लगाया. इसी दौरान भाई-बहन की जोड़ी हुमा कुरेशी और साकिब सलीम राजकुमार और पत्रलेखा के रोमांटिक पलों के बीच ‘पैप’ बन गए और इन्होंने अपने फोन कैमरों के साथ जोड़े के शानदार पल को रिकॉर्ड कर लिया.
बाद में जब हुमा और साकिब कपल के पास पहुंचे को राजकुमार और पत्रलेखा हैरान दिखे और जवाब में मुस्कुरा दिए. इस वीडियो को फराह खान ने अब अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा की हुमा कुरेशी, साकिब सलीम और फराह खान के साथ बहुत गहरी दोस्ती थी. शुक्रवार की रात पांचों मौज-मस्ती कर रहे थे.
View this post on Instagram
Rajkummar Rao वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव जल्द ही जाह्नवी कपूर के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आएंगे. मिस्टर एंड मिसेज माही में काई पो चे एक्टर महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाएंगे, जबकि जाह्नवी कपूर महिमा नाम के किरदार में नजर आएंगी.
फाइनली इस फिल्म की रिलीज की तारीख मिल गई है.
धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर Mr And Mrs Mahi 15 मार्च, 2024 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है! ज़ी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शंस प्रस्तुत करते हैं धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही.
करण जौहर, ज़ी स्टूडियोज़, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा निर्मित.
इसके अलावा, उनकी झोली में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट भी हैं. वह जल्द ही ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे. उन्हें आखिरी बार राज एंड डीके की गन्स एंड गुलाब्स में देखा गया था.
किसने वायरल किया वीडियो
बीती रात इवेंट से इस वीडियो को एक्टर हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम ने रिकॉर्ड किया है. वहीं, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाने का क्रेडिट कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान को जाता है.
फराह खान ने वीडियो शेयर कर लिखा है, मैड दोस्तों संग मैड नाइट, राजुकमार राव और पत्रलेखा और उन्होंने कहा यह लंबा नहीं चलेगा. वहीं.
इस वीडियो पर राजकुमार राव ने कमेंट कर लिखा है, थैंक्यू यू मैम. मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस वीडिया पर कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट शेयर किया है. पत्रलेखा ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा है लव यू..
यूजर्स के रिएक्शन
वहीं, इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक ने लिखा है, अरे यार इन्हें डिस्टर्ब क्यों कर दिया’. एक ने लिखा है, इस प्यार को मैं क्या नाम दूं’. एक लिखता है, मैं तो कुछ और ही समझ रहा था. एक और यूजर लिखता है, यह तो वही है, इंतकाम देखेगी वाला’.
ये भी पढ़ें :
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने अपनी बेटी का रखा क्यूट नाम, फैंस को आया पसंद
Malaika Arora ने पूल में कराया बोल्ड फोटोशूट, शॉर्ट ड्रेस पहन दिखाईं बोल्ड अदाएं