Raj Kundra’s Bollywood Debut:Raj Kundra करने जा रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू, फराह खान ने मीडिया पर जाहिर किया अपना गुस्सा
Raj Kundra Bollywood Debut:
बॉलीवुड गलियारों में खबर है कि Raj Kundra पर फिल्म बन रही हैं जिसे फराह खान ने बनाया है। तो वहीं सोमवार को इस खबर पर एक नया अपडेट सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि राज अपनी फिल्म में खुद ही हीरो होंगे और इस मूवी को फराह खान ने नहीं बनाया है।
Raj Kundra :
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की तरह अब उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) फिल्म में नजर आने वाले हैं। जी हां, ऐसा अब नहीं बल्कि खुद राज और डायरेक्टर फराह खान कह रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड गलियारों में खबर है कि राज कुंद्रा पर फिल्म बन रही हैं, जिसे फराह खान ने बनाया है।
तो वहीं सोमवार को इस खबर पर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि राज अपनी फिल्म में खुद ही हीरो होंगे और इस मूवी को फराह खान ने नहीं बनाया है।
Raj Kundra कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू
आपको याद होगा कोरोना काल यानी साल 2021 में रातों-राज ‘एडल्ट फिल्म स्कैंडल‘ केस में राज कुंद्रा को जेल हो गई थी। करीब महीनों तक जेल में रहने के बाद राज बाहर आए थे।
तब से अब तक यानी पूरे दो साल तक उन्होंने अपना चेहरा मीडिया में नहीं दिखाया है। वह पिछले दो साल से मुंह पर मास्क लगाकर निकल रहे है।
राज हर जगह मुंह पर अतरंगी मास्क लगाए नजर आते हैं। फिर चाहे कोई भी पब्लिक इवेंट्स हो या एयरपोर्ट लुक ही क्यों न हो। ऐसे में अब Raj Kundra एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं।
राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं राज कुंद्रा
वहीं अब राज कुंद्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वैसे तो पिछले लंब समय से बिजनेसमैन राज कुंद्रा बहुत के एक्टिंग डेब्यू को लेकर खबरें आ रही थीं.
वहीं अब इस बात का खुलासा भी हो गया है. जी हां, थोड़े देर पहले राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर घोषणा की है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राज के अलावा फराह खान और मुनव्वर फारूकी भी नजर आ रहे हैं. ये तीनों किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
फराह खान ने नहीं बनाई ये फिल्म
इस वीडियो में राज एक बार फिर अपने चेहरे पर अजीबो-गबीर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। उनके साथ फराह खान और मुनव्वर फारूकी भी नजर आ रहे हैं।
ये तीनों किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे दिखाई दे रहे हैं। तभी मीडिया फराह से पूछती है कि, ‘मैम आपने ये फिल्म क्यों बनाई?’ इस पर मुनव्वर कहते हैं कि ‘पैसे के लिए।
इसके बाद फराह बोलती है कि मैंने ये फिल्म नहीं बनाई है। इसके बाद फराह कहते है कि ये फिल्म राज ने बनाई है और फिल्म का हीरो भी ये ही है।
जानें कब रिलीज होगी ये फिल्म
इस फिल्म के नाम की बात करें तो UT 69 है। इसमें राज कुंद्रा की ‘एडल्ट फिल्म स्कैंडल’ पर हुई गिरफ्तारी की कहानी होगी। कहा जा रहा है कि इस मूवी के जरिए राज अपने ऊपर लगे आरोपों की छवि को साफ करते नजर आएंगे। ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी।
फराह खान ने फिल्म का जिम्मा उठाने से किया मना
इस दौरान मीडिया फराह से सवाल करती हैं कि ‘मैम आपने ये फिल्म क्यों बनाई?’ इसपर मुनव्वर कहते हैं कि ‘पैसे के लिए… ‘इसके बाद फराह गुस्से में बार-बार येही बोलती हुई नजर आई कि उन्होंने ये फिल्म नहीं बनाई है.
फिर मीडिया उनसे सवाल करती है कि ‘आखिर ये फिल्म बनाई किसने है?’ तो दोनों राज कुंद्रा की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि इसने बनाई है और फिल्म का हीरो भी ये ही है.
ये भी पढ़ें :
द ग्रेट खली की पत्नी है बिल्कुल स्वर्ग की अप्सरा, सादगी में भी नजर आती है ऐश्वर्या से ज्यादा खूबसूरत