टीम इंडिया के स्टार प्लेयर केएल राहुल ने बॉलीवुड की अभिनेत्री अथिया शेट्टी से 23 जनवरी को शादी कर ली। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले पर हुई। शादी समारोह में परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। टीम इंडिया के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी राहुल के शादी में शरीक नहीं हो पाए। क्योंकि वह न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रहे थे। हालांकि अपने चहेते दोस्त की शादी के बाद टीम के दो पूर्व कप्तानों ने केएल राहुल को खास तोफा दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भले ही राहुल के शादी में पहुंच नहीं सके लेकिन उन्होंने इस कपल को एक महंगा गिफ्ट दिया है। उनके अलावा सीएसके के कप्तान और भारत को अपने नेतृत्व में 2 वर्ल्ड कप दिला चुके महेंद्र सिंह धोनी ने भी राहुल-आथिया को तोहफा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने केएल राहुल को एक कार गिफ्ट किया है जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इस कपल को एक बाइक गिफ्ट किया है।
विराट कोहली ने दी करोड़ों की कार
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज विराट कोहली ने राहुल को 2.17 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार BMW 7 Series है। भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 2.02 करोड़ रपये है। यह बहुत की लग्जरी और फास्ट कार है। अगर इस कार की फीचर्स की बात करें तो इसमें 2998 cc का इंजन मिलता है। यह कार महज 5.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंच सकती है।
एमएस धोनी ने दी इतने रूपए की बाइक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और राहुल को 80,00,000 रुपये की कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक Kawasaki Ninja H2R हो सकती है। यह भारत में कावासाकी की मिलने वाली सबसे महंगी बाइक है। 80 लाख रुपये इसकी शुरुआती कीमत है। बाइक में 998 cc का इंजन दिया गया है। यह एक स्पोर्ट्स बाइक है।