Pushpa 2 की रिलीज डेट आउट! शाहरुख खान को टक्कर देगी अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म
Pushpa 2 Release Date Out : सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बीच रिलीज डेट को लेकर एक जानकारी सामने आई है। बता दें इस फिल्म की सीधी टक्कर शाहरुख खान की फिल्म से हो सकती है।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ (Pushpa: The Rule) से जुड़ी अपडेट पाने के लिए फैंस हमेशा बरकरार रहते हैं। हर कोई फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पिछले महीने मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2 Teaser) का टीजर रिलीज किया था। जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और अधिक बढ़ा दिया। इसके बाद से फिल्म की रिलीज को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में अब फाइनली अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी की रिलीज डेट सामने आ गई है।
PUSHPA RAJ'S LOOK FROM #Pushpa2TheRule IS TRULY GONE VIRAL 🔥🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial @TSeries pic.twitter.com/LUn7eRZxm6
— Pushpa (@PushpaMovie) May 23, 2023
सुकुमार (Sukumar) के निर्देशन में बन रही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ साल 2024 में नहीं बल्कि इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना अहम रोल में दिखाई देंगे। बता दें कि ‘पुष्पा’ साल 2021 में रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आलम ये रहा कि इसने 300 करोड़ रुपए का आकड़ा पार कर लिया था। जिसके बाद मेकर्स ने दूसरे भाग ‘पुष्पा: द रूल’ को बनाने का ऐलान किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन का नया अवतार नजर आएगा और फिल्म में कई सरप्राइज एलिमेंट भी होंगे। वहीं रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं दूसरी ओर साल के आखिरी में शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होगी। यह फिल्म भी 22 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में दोनों सुपरस्टार्स के बीच यह साल 2023 का सबसे बड़ा क्लैश हो सकता है।
यह भी पढ़ें