fbpx

प्रोड्युसर रविंद्र शेखरन और उनकी पत्नी ने साझा की नयी पोस्ट, सोशल मीडिया पर कर रही ट्रेंड

admin
admin
2 Min Read

दक्षिण भारत फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने फिल्म निर्माता रविंद्र चंद्रशेखर के साथ 4 महीने पहले शादी की थी।

दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते भी नजर आते हैं। वहीं हाल ही में फ़िल्म निर्माता रवींद्र ने अपनी पत्नी महालक्ष्मी के साथ तस्वीर साझा करते हुए एक प्यार भरा नोट लिखा है। निर्माता ने इस एक्ट्रेस के साथ बिताए गए अपने 100 दिन के लिए उन्हें शुक्रिया रहा है।

juyt

Instagram पोस्ट कर रविंद्र ने पत्नी पर लुटाया प्यार : दरअसल, उन्होंने अपने Instagramपर पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘100 दिन पूरे..US। अम्मू मैंने 100 दिन पूरे होने पर इस पोस्ट के लिए एक अच्छा कैप्शन लिखने की पूरी कोशिश करी, मैं इसे ड्रैमेटिक रूप में नहीं लिख सका मैंने वही लिखा जो मैं महसूस करता हूं।

hgrd

अम्मू 37 साल के बाद..मैंने 100 दिन में हर सेकंड को एकदम खुशी से जिया है। उसे और ज्यादा प्यार, care, मस्ती और लड़ाई के साथ आगे बढ़ाते रहो।’

वहीं, एक और सोशल मीडिया पोस्ट में रविंद्र चंद्रशेखरन ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे जीवन का 8वां अजूबा, मेरी पत्नी।’ महालक्ष्मी ने इसी पोस्ट पर कमेंट किया है और उन्होंने लिखा, ‘आपको तब तक प्यार करती रहूंगी,जब तक मेरा यह दिल धड़कना बंद नहीं कर देता है। आपके बिना मैं कुछ भी नहीं हूं, आप ही मेरे लिए सब कुछ हैं।’

hgfr

इसके साथ ही एक्ट्रेस महालक्ष्मी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, ‘जिंदगी बेहद खूबसूरत है और आप भी।’ इसी तरह कपल अक्सर एक दूसरे के लिए पोस्ट करते हुए भी नजर आते हैं। वहीं, फैंस भी उनके पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स करते ही रहते हैं। दोनों की यह जोड़ी को लोगो को काफी पसंद करते हैं।

SHARE

Share This Article