प्रभास की ”आदिपुरुष” ने विवादों के बाद भी बनाया इतिहास, KGF और बाहुबली को पीछे छोड़ बन गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
दक्षिण भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार प्रभास ने जब फिल्म आदिपुरुष में श्री राम का किरदार निभाया है तब उनके किरदार को लोगों ने काफी सवाल उठाया था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदि पुरुष में लोगों को डायलॉग डिलीवरी से लेकर कास्ट तक से बेहद परेशानी थी और इसी वजह से लोग इस फिल्म के निर्देशक और दूसरे कलाकारों को जमकर खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे थे। जिस तरह से लोग इस फिल्म का विरोध करते नजर आ रहे थे उसे देख कर ऐसा लग रहा था जैसे यह फिल्म बिल्कुल भी कमाई नहीं कर पाएगी। लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे इस फिल्म की रिलीज को एक सप्ताह हो चुके हैं और कमाई के आंकड़े जब लोगों के सामने आए हैं तब किसी को भी इस पर यकीन नहीं आ रहा है।
आदिपुरुष कर रही है रिकॉर्ड तोड़ कमाई: प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी लोगों को फिल्म आदिपुरुष में बेहद पसंद आ रही है। इन दोनों ने राम और सीता का किरदार निभाया है और जिस तरह से इस फिल्म का विरोध हो रहा था उसके ठीक उलट इसकी कमाई बेहद शानदार हो रही है। बात करें इस फिल्म के शुरुआती आंकड़ों की तो पहले ही दिन इस फिल्म ने 50 करोड रुपए से ऊपर की कमाई करते हुए केजीएफ को पीछे छोड़ दिया था।