fbpx

Pooja Hegde ने पहना 26,500 का ‘चंदेरी’ अनारकली सूट, 4 लाख के ‘क्रिश्चियन डायर’ बैग ने खींचा ध्यान

admin
admin
3 Min Read

हाल ही में, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह 26 हजार के अनारकली सूट के साथ करीब 4 लाख रुपए का बैग कैरी किए हुए नजर आईं। आइए आपको दिखाते हैं।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपनी शानदार एक्टिंग और बेमिसाल खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में, पूजा को मुंबई एयरपोर्ट पर येलो कलर के एथनिक आउटफिट में देखा गया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, यह उनके आउटफिट की कीमत थी, जिसने हमारा ध्यान खींच लिया।

gjctfrd

पूजा हेगड़े 26 हजार रुपए के ‘देवनागरी’ अनारकली में दिखीं खूबसूरत:
हाल ही में, ‘the_tollywood_closet’ नाम के फैशन इंस्टा हैंडल से पूजा की दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें वह येलो कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग दुपट्टा और पलाजो कैरी किया था। लेस-अप जूती और लग्जरी टोट बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट करते हुए एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही थीं। खुले बाल, चेहरे की सादगी और प्यारी सी मुस्कुराहट उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम कर रही थी।

फोटो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, पूजा का यह येलो कलर का ‘चंदेरी’ अनारकली सेट ‘देवनागरी’ ब्रांड का है, जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। तो अगर आप भी पूजा हेगड़े की इस ड्रेस को खरीदना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको 26,500 रुपए खर्च करने होंगे।

पूजा हेगड़े ने कैरी किया 4 लाख का ‘क्रिश्चियन डायर’ टोट बैग: पूजा हेगड़े ने अपने एथनिक लुक को बेहद महंगे और लग्जरी बैग के साथ स्टाइल किया था, जिसकी कीमत काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, एक्ट्रेस ने ‘क्रिश्चियन डायर’ ब्रांड से बेज कलर का ‘नेचुरल कैनेज राफिया मीडियम बुक टोट’ बैग पिक किया था, जिस पर ब्रांड के लोगो के साथ कुछ शानदार डिजाइन बना हुआ था। हालांकि, यह उस बैग की कीमत है, जो आपको चौंका सकती है। जी हां, पूजा हेगड़े के इस ‘डायर’ टोट बैग की कीमत 3,98,059 रुपए है।

jgcf 1

जब 1 लाख की ड्रेस पहने दिखी थीं पूजा हेगड़े: पूजा कभी भी अपने ड्रेसिंग सेंस से फैंस को इम्प्रेस करने में फेल नहीं होती हैं। इससे पहले, वह एक ग्रीन कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं। अपने लुक को एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और हाई बन से पूरा किया था। इस ड्रेस में पूजा हमेशा की तरह काफी प्यारी लग रही थीं। थोड़ी रिसर्च करने पर हमें पता चला था कि पूजा हेगड़े की ये कॉटन ड्रेस ‘Alexis’ ब्रांड की थी, जिसकी कीमत 1,19,493 रुपए है। जब पूजा हेगड़े ने पहनी थी 22 हजार रुपए की मल्टीकलर्ड मैक्सी ड्रेस, समर लुक में दिखी थीं स्टनिंग, तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Share This Article