fbpx

गोल्डन सिल्क साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पर दिखीं Pooja Hegde, साउदर्न ब्यूटी के लुक ने खींचा ध्यान

admin
admin
4 Min Read

Pooja Hegde spotted at Airport in golden silk saree: बॉलीवुड फिल्म स्टार पूजा हेगड़े हाल ही में गोल्डन कलर की साड़ी में हैदराबाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। जिसके बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगीं। यहां देखें फोटोज।

tres

एयरपोर्ट पर साड़ी पहनकर पहुंची पूजा हेगड़े
साउथ फिल्म अदाकारा पूजा हेगड़े हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। अदाकारा पूजा हेगड़े ने इस दौरान गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पर एंट्री मारी। जिसे देखते ही लोग दंग रह गए। सामने आईं लेटेस्ट फोटोज में अदाकारा पूजा हेगड़े एकदम देसी गर्ल की तरह एयरपोर्ट पर नजर आईं। जिसके बाद अदाकारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं। दिलचस्प बात ये है कि इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों को अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकंठपुरमलो’ की मैडम की याद आ गई। यहां देखें फोटोज।

साड़ी में एयरपोर्ट पर दिखीं पूजा हेगड़े
साउथ फिल्म अदाकारा पूजा हेगड़े हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आईं। जहां अदाकारा पूजा हेगड़े बेहद खूबसूरत गोल्डन सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची।

igtu

एकदम साउथ की बाला बनकर पहुंची थीं पूजा हेगड़े
साउथ फिल्म स्टार इन तस्वीरों में अदाकारा एयरपोर्ट पर बेहद खूबसूरत बनकर पहुंची थीं। जिसके बाद अदाकारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

jhtf

पूजा हेगड़े की खूबसूरती पर टिकी रह गईं निगाहें
अदाकारा पूजा हेगड़े की इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। अदाकारा की तस्वीरें सोशल मी़डिया पर फैंस के बीच आते ही छा गईं।

ytfrd

पूजा हेगड़े की तस्वीरों को देख लोगों को आई ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की मैडम
अदाकारा पूजा हेगड़े की ये तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग उनकी तारीफें करते नहीं दिखे। अदाकारा को देख लोगों उन्हें ‘अला वैकुंठपुरमलो’ की मैडम कहते दिखे।

yutf

वायरल हो गया एयरपोर्ट पर पूजा हेगड़े का देसी लुक
अदाकारा पूजा हेगड़े का ये देसी लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। हर कोई एक्ट्रेस के इस देसी लुक की वजह के बारे में कयास लगाने लगे।

jhyft

खुले बालों में किसी परी की तरह दिखीं पूजा हेगड़े
अदाकारा पूजा हेगड़े की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही फैंस का ध्यान खींच ले गईं। सामने आईं इन तस्वीरों में अदाकारा खुले बालों में किसी परी की तरह दिखी।

jhtf

किसी का भाई किसी का जान में लीड स्टार थीं पूजा हेगड़े
बता दें कि अदाकारा बीते दिनों सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थीं। अदाकारा इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस थीं।

फैंस को पसंद आई थी भाईजान संग पूजा हेगड़े की जोड़ी
अदाकारा पूजा हेगड़े और बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ इस फिल्म में बेहद प्यारी लगी थीं। इन दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आई।

वायरल हो रही हैं पूजा हेगड़े की फोटोज
अदाकारा पूजा हेगड़े की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। जिन्हें देख फैंस जमकर अपने कमेंट्स कर रहे हैं।

Share This Article