Pooja Bedi Struggle: तलाक के बाद आसान नहीं थी पूजा बेदी के लिए आगे की लाइफ, 16 हजार में करती थीं बच्चों की परवरिश
Pooja Bedi Life: पूजा बेदी अपने जमाने की एक शानदार मॉडल और बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको एक्ट्रेस का तलाक होने के बाद वाले संघर्ष से रूबरू करवाने वाले हैं.
साल 1994 में शादी के बाद पूजा बेदी अपने पति फरहान फर्नीचरवाला से साल 2003 में अलग होने का कठिन फैसला किया था. हालांकि उनके पति उन्हें तलाक नहीं देना चाहते थे पर पूजा ने अलग होने का फैसला किया था. अलगाव के बाद जीवन बेहद कठिन था लेकिन पूजा ने कड़ी मेहनत से फिर से जिंदगी की शुरुआत की. एक इंटरव्यू में इसी को लेकर बात करते हुए पूजा ने हर पहलू का खुलकर जिक्र किया था.
दो बच्चों की मां पूजा ने जब तलाक लेने की बात तय की तो उन्होंने इसके साथ ही पति से कोई एलिमनी लेने से इनकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने कोर्ट का रुख भी नहीं किया और बच्चों की परवरिशन करने का भी फैसला किया. पूजा बेदी इसे लेकर कहती हैं कि जहां चाह होती है वहां राह भी होती है. मैं जानती थी कि मुझे अब इस शादी में नहीं रहना है.
पूजा ने बताया कि मेरे पति को लगता था कि मैं बहुत अच्छी पत्नी हूं लेकिन मैंने उनसे कहा कि शायद आप अच्छे पति नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर तुमको पैसा दूंगा तो तुम चली जाओगी जो कि मैं नहीं चाहता. मैं उस वक्त मुश्किल में थी क्योंकि मैं उस रिश्ते में और नहीं रहना चाहती थी.