बॉलीवुड स्टार्स की ही तरह अक्सर उनके बच्चे भी लाइमलाइट में छाए रहते हैं। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी एक फेमस स्टारकिड हैं, जो अक्सर अपने लुक्स और अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में रहती हैं।
आपको बता दे की दरअसल, राशा ने पिछले दिनों पैपराजी से एक वादा किया था और अब उन्होंने अपना ये वादा पूरा भी कर दिया है। इसके साथ ही राशा ने अपने फैंस का भी दिल जीत लिया है, सोशल मीडिया यूजर राशा के वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पूरा मामला क्या है, चलिए आपको बताते हैं।
रवीना टंडन की बेटी राशा ने हाल ही में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसी बीच राशा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां पैपराजी ने उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाने की डिमांड कर डाली।
बता दे की ऐसे में राशा भी मना नहीं कर पाईं और उन्होंने पैपराजी से पूछा कि वह कौन सी मिठाई खाना चाहेंगे। जवाब में पैप्स ने कहा कि राशा जो भी मिठाई खिलाएंगी, वह खा लेंगे। ऐसे में राशा ने पैप्स से वादा किया कि वह जब अगली बार आएंगी तो मिठाई जरूर साथ लाएंगीं।
फिर राशा ने अपना ये वादा निभाया भी। जिसका वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है। राशा को बीते दिन जब एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो वह यहां पैप्स से किया अपना वादा पूरा करती दिखीं। वह यहां पैपराजी के लिए काजू कतली लेकर पहुंचीं थीं।
बता दे की उन्होंने टीम की एक सदस्य को बुलाया, जिन्होंने उन्हें मिठाई का डब्बा पकड़ाया और राशा ने फिर ये मिठाई सभी पैप्स में बांटी। यही नहीं, पैपराजी के कहने पर राशा ने खुद भी मिठाई खाई। सोशल मीडिया पर राशा का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने राशा के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘लड़की दिलदार है.’ वहीं एक ने लिखा- ‘अरे आधा-आधा किलो का डब्बा दे देती, ये क्या एक-दो पीस दे रही हो काजू कतली का।
वहीं कुछ ने राशा को देखने के बाद उनकी तुलना तारा सुतारिया से की। क्योंकि, यूजर्स का कहना है कि वह कुछ-कुछ तारा सुतारिया जैसी दिखती हैं।
बता दे की कुछ यूजर्स ने राशा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सवाल कर डाले। रवीना टंडन की लाडली और खूबसूरत बेटी राशा के इस गैस्चर पर कई यूजर्स ने खुशी जाहिर की है।