fbpx

Permanent Roommates Season 3 : परमनेंट रूममेट्स में मिकेश और तनु के बीच हुई कनाडा जाने के लिए तकरार, नया सीजन होने वाला है और भी मजेदार

admin
admin
5 Min Read

Permanent Roommates Season 3:

टीवीएफ की सीरीज Permanent Roommates का नया सीजन जल्द ही आने वाला है. दो सीजन्स से फैंस को दीवाना बनाने वाली इस सीरीज के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

Permanent Roommates Season 3 Trailer: 

टीवीएफ अपनी बेस्ट वेब सीरीज Permanent Roommates का सीजन 3 लेकर आ रहा है. नए सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

मिकेश और तनु एक बार फिर अपने रिलेशनशिप में हो रही परेशानियों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. सुमित व्यास और निधि सिंह के लीड में इस सीरीज में सचिन पिलगांवकर, शीबा चड्ढा और शिशिर शर्मा सहित अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

द वायरल फीवर (टीवीएफ) द्वारा निर्मित और श्रेयांश पांडे द्वारा निर्देशित परमानेंट रूममेट्स के सीजन 3 का प्रीमियर 18 अक्टूबर से भारत और 240 से अधिक देशों व क्षेत्रों में विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर होगा.

Permanent Roommates S3, प्राइम मेंबरशिप के साथ जोड़ी गई नवीनतम पेशकश है.

यह ट्रेलर हमारे पसंदीदा जोड़ी मिकेश (सुमीत व्यास) और तान्या (निधि सिंह) के जीवन की एक झलक पेश करता है, जो अपने रिश्ते को मनोरंजक तरीके से सुलझाने में लगे है.

दोनों अपने भविष्य से अलग-अलग चीजें चाहते हैं, और कहीं विदेश में जा बसने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं. क्या इससे उनकी ख़ुशहाल लिव-इन रिलेशनशिप को ख़तरा पैदा हो जाएगा?

सीजन 3 दिल छू लेने वाले एक ट्विस्ट के साथ उनकी मीठी नोकझोंक और मतभेद को सामने लाता है।

 सुमित व्यास ने कही ये बात

सुमीत व्यास बताते हैं, “परमानेंट रूममेट्स के लेटेस्ट सीजन में एक बार फिर से मिकेश का किरदार निभाकर मैं बहुत खुश हूं. प्रतिभाशाली निधि के साथ काम करना किसी पुराने दोस्त के साथ पुनर्मिलन होने जैसा लगता है.

मैं इन चहेते किरदारों की ज़िंदगी का एक नया दिलचस्प अध्याय पेश करने के लिए बेताब हूं. दर्शकों का जबरदस्त प्यार और समर्थन पाने वाले हमारे पहले दो सीजन के बाद यह एक अद्भुत यात्रा रही है.

प्राइम वीडियो पर रिलीज के बाद, अब यह देखना वाकई रोमांचक होगा कि इस सेवा के माध्यम से हमारे ख़ास शो को विश्व स्तर पर दर्शक किस कदर अपनाते हैं.

परमनेंट रूममेट्स सीज़न 3, अक्टूबर 8  से शुरू होने वाले ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के लिए प्राइम वीडियो के फेस्टिव लाइन अप का एक हिस्सा है.

लाइन-अप में कई अन्य ओरिजिनल सीरीज़ और कई भाषाओं में ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं, प्राइम वीडियो स्टोर पर टाइटल किराए पर लेने वाले पहले 1000 ग्राहकों के लिए हर दिन विशेष छूट और 50% तक की छूट वाले ग्राहकों के लिए सभी प्राइम वीडियो चैनल्स पर ‘दिवाली स्पेशल ऑफर’ शामिल हैं.

लौट रहा मोस्ट-लव्ड शो ‘परमानेंट रूममेट्स’

TVF का सबसे चर्चित और हिट शो ‘परमानेंट रूममेट्स’ का बहुत जल्द नया सीजन आने वाला है। इस बार, ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकेगी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बुधवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की है। साथ ही, ये भी बताया कि नया सीजन 18 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है।

जबसे इसका नया सीजन अनाउंस हुआ है, तबसे ही सोशल मीडिया पर ‘परमानेंट रूममेट्स’ ट्रेंड कर रहा है।

श्रेयांश पांडे के निर्देशन में बनी और द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित इस सीरीज में सुमीत व्यास और निधि सिंह मुख्य कलाकार हैं। नए सीजन का प्रीमियर 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर होगा।

किस टॉपिक पर बना है ‘परमानेंट रूममेट्स”

इस वेब सीरीज में मिकेश और तान्या नाम के एक कपल की जर्नी दिखाई गई है।

जब भारत में लिव-इन-रिलेशनशिप का कॉन्सेप्ट काफी नया-नया था, तब इस सीरीज में इसे उठाया गया और इससे होने वाले फायदे और नुकसान को भी बड़ी ही समझदारी के साथ दर्शकों के सामने पेश किया गया।

रिश्तों की जटिलताओं को बड़ी ही सरलता के साथ मेकर्स ने सीरीज के जरिए दिखाया है। यही कारण है कि शो आते ही युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो गया।

फिर 2016 में शो का दूसरा सीजन आया, वे भी खूब हिट रहा। अब फैंस नए सीजन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :

जब अचानक बदले गोविंदा के दिन, रातोंरात हुए अमीर, भाई को बुलाकर कहा- चल 100 ट्रक खरीद लेते है

सौंदर्या शर्मा टी सीरीज ऑफिस में खूबसूरत गाने के प्रमोशन के दौरान क्लिक की गईं ब्लू में दिखीं खूबसूरत

Share This Article