मनीष पॉल की बेटी को देखकर चौंके लोग, बोले- ‘मुझे लगा बहन है’

मनीष पॉल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का अहम हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। हाल ही में गणेश उत्सव शुरू हुआ। जिसके दौरान लगभग सभी स्टार्स अपने घर पर गणपति बप्पा को लेकर आए हैं। ऐसी ही एक गणेश उत्सव की वीडियो आई है जिसमें मनीष पॉल और उनकी बेटी सायशा पॉल नजर आ रही हैं। दोनों ने मैचिंग आउटफिट पहना है। मनीष अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए जाते दिख रहे हैं। लेकिन मनीष की बेटी को आजतक बहुत ही कम लोगों ने देखा था। इस वजह से किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि ये उनकी बेटी है।
मनीष पॉल ने अपनी स्कूल की दोस्त संयुक्ता से साल 2007 में शादी की थी। उनको सबसे पहले 2011 में एक बेटी हुई थी और इसके बाद 2016 में उनको एक बेटा भी हुआ। हालांकि मनीष पॉल अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से दूर ही रखते हैं। वो अपने परिवार को सामने नहीं लाते हैं।