fbpx

आमिर खान के घर पर पार्टी, पत्नी गिन्नी संग पहुंचे कपिल शर्मा, गेट टुगेटर की Inside Photos वायरल

admin
admin
2 Min Read

कपिल शर्मा और आमिर खान के गेट टुगेदर की फोटोज वायरल हो रही हैं. फोटोज में कपिल और आमिर एक-दूसरे को गले लगते दिख रहे हैं.

dz

Kail Sharma Get Together with Aamir Khan: कॉमेडियन कपिल शर्मा इंडस्ट्री की मोस्ट टैलेंटेड सेलिब्रिटी की लिस्ट में शुमार हैं. 30 मई को कपिल को फिल्म Carry On Jatta 3 के ट्रेलर लॉन्च में देखा गया था. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. कपिल के साथ-साथ आमिर खान भी इस इवेंट का हिस्सा थे. मीडिया से बातचीत में आमिर ने बताया कि वो कपिल के फैन बन गए हैं. उन्होंने बताया कि जब से वो ब्रेक पर हैं तब से वो कपिल का शो देख रहे हैं.

अब कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट देखकर ये साफ है कि इस इवेंट के बाद कपिल और आमिर ने साथ में टाइम स्पेंड किया है.

कपिल ने सोशल मीडिया पर पत्नी गिन्नी और आमिर खान के साथ फोटोज शेयर की हैं. फोटोज में सभी काफी खुश नजर आ रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए कपिल ने आमिर खान को थैंक्स बोला है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘एक शानदान शाम, प्यार, हंसी, म्यूजिक, खूबसूरत मेहमाननवाज़ी के लिए थैंक्यू. क्या खूबसूरत और यादगार गेट टुगेदर था. थैंक्यू आमिर खान भाई. आप हमारे शान हो.’

बता दें कि Carry On Jatta 3 के ट्रेलर लॉन्च में आमिर खान ने कपिल के टैलेंट और उनके शो की खूब तारीफ की थी. इसी के साथ उन्होंने कपिल को ये कहते हुए टीज भी किया था, कि उन्होंने अभी तक मुझे (आमिर) अपने शो पर नहीं बुलाया है. इस पर कपिल ने कहा कि मैंने आपको शो पर बुलाने की प्लानिंग की थी लेकिन आपने पोस्टपोन कर दिया.

Share This Article