Parineeti-Raghav Wedding : राघव संग परिणीति, वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीर आई सामने, फैन्स बोले- बधाई हो
Parineeti-Raghav Wedding :
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुके हैं. दोनों पति-पत्नी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल की खुशी सातवे आसमान पर है. दोनों की की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding Updates:
आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. बॉलीवुड की टैलेंटेड और गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मिस से मिसेज बन चुकी हैं. परिणीति, AAP नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनकी हो गई हैं.
दोनों ने उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाई है. कपल की यह ड्रीम वेडिंग उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई है. हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है. दोनों की शादी के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है.
परिणीति-राघव की रिसेप्शन फोटो वायरल
बधाई हो, Parineeti-Raghav Wedding के बंधन में बंध चुके हैं. शादी की पहली तस्वीर भी देर रात सामने आ गई है. इससे पहले राघव और परिणीति की रिसेप्शन पार्टी की फर्स्ट फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.
इसमें वह परिणीति ने राघव के नाम का सिंदूर लगाया हुआ है. गले में मंगलसूत्र, हाथों में पिंक चूड़ा और मेहंदी दिख रही है. ब्लैक सूट-बूट में राघव काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
पार्टी वीडियो हो रहा वायरल
24 सितंबर को शादी से एक दिन पहले परिणीति और राघव ने गेस्ट्स के लिए पार्टी रखी थी. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में परिणीति सिल्वर ड्रेस में और राघव ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं.
दिल्ली के लिए 25 सितंबर को रवाना होगा कपल
परिणीति और राघव, दोनों ही दिल्ली के लिए 25 सितंबर को उदयपुर से रवाना होंगे.
रिसेप्शन के लिए परिणीति-राघव हो रहे रेडी
कुछ देर में रेडी होकर मिसेस परिणीति चोपड़ा चड्ढा और राघव, रिसेप्शन में पहुंचेंगे. रिसेप्शन पार्टी करीब 9:30 बजे से शुरू होगी.
विंटेज कार में हुई परिणीति की विदाई
राघव अपनी दुल्हनिया को लेकर विंटेज कार में गए.
पाकिस्तान की बहू का दिखा स्वैग
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा शामिल हुई हैं.बहन संग सानिया, उदयपुर पहुंची हैं. सानिया ने मल्टीकलर शिमरी शरारा पहना है. वहीं, बहन ने ग्रीन ड्रेस कैरी की है.
शादी के बाद दिल्ली-पंजाब के सीएम लौटे लेक पैलेस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान, परिणीति-राघव की शादी के बाद द लीला से लेक पैलेट लौट चुके हैं. दोनों के साथ नेता संजय सिंह भी मौजूद रहे.
मनीष मल्होत्रा ने दिखाई वेडिंग वेन्यू की झलक
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, परिणीति-राघव की शादी में शरीक हुए हैं. द लीला पैलेस के अंदर की उन्होंने एक झलक दिखाई है. मनीष ने लाइट ग्रीन कलर का सिंपल कुर्ता पहना है, जिसे व्हाइट बेलबॉटम पैंट्स और दुपट्टे के साथ टीमअप किया है. ब्लैक थ्रेडवर्क शूज मनीष के लुक में चार चांद लगा रहे हैं.
राघव की हुईं परिणीति
राघव और परिणीति को ढेर सारी बधाइयां. दोनों सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो चुके हैं. खबर आ रही है कि शादी के बाद परिणीति की विदाईभी हो रही है.
शादी के बीच परिणीति की मेहंदी की तस्वीर वायरल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी, मेहंदी या शादी की अबतक वैसे तो कोई फोटो सामने नहीं आई है.फोटो में परिणीति सिंपल से कुर्ते और व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं. हाथों पर मेहंदी लगी है. हैवी नेकपीस से परिणीति ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
डिनर में सर्व होंगे विदेशी पकवान
परिणीति-राघव की शादी के डिनर में विदेशी पकवान सर्व होने वाले हैं.
पूजा के बाद शुरू हुए फेरे
राघव और परिणीति, दोनों के फेरे शुरू हो चुके हैं. हाथों में हाथ लिए परिणीति और राघव सात जन्म तक साथ रहने की कसम खा रहे हैं.
शादी के बंधन में बंधने को तैयार परिणीति-राघव
शादी की पूजा शुरू हो चुकी है. पंडित जी के मंत्र पढ़ने की माइक पर आवाज आ रही है. कुछ ही देर में परिणीति-राघव जन्मों-जन्मों के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे.
बोट पर निकली ऱाघव चड्ढा की बारात
राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने बारात लेकर निकल गए हैं. राघव चड्ढा की बारात बोट पर निकल चुकी है.
View this post on Instagram
आदित्य ठाकरे शादी में हुए शामिल
आदित्य ठाकरे भी परिणीति और राघव चड्ढा की शादी में पहुंच चुके हैं.
View this post on Instagram
पंबाजी दुल्हन बनेंगी परिणीति!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति चोपड़ा शादी में पंजाबी दुल्हन बनेंगी. उनका ब्राइडल आउटफिट पेस्टल कलर का होगा. उनका चूड़ा, मेहंदी और कलीरें भी काफी खास होने वाले हैं.