Parineeti-Raghav :
उम्मीद है कि परिणीति जल्दी ही अपनी शादी का लुक भी फैन्स के साथ शेयर करेंगी. फिलहाल आप भी अगर शादी वाले लुक का इंतजार कर रहे थे तो फिलहाल इसी से काम चलाइए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP नेता राघव चड्ढा आज फाइनली मिस्टर एंड मिसेज बन गए हैं. शादी के लिए सभी वीवीआईपी गेस्ट उदयपुर पहुंचे थे. हाई सिक्योरिटी के बीच शादी हुई…सुरक्षा इंतजाम इतने कड़े थे कि कोई एक तस्वीर तक बाहर नहीं कर सका. बस मेहमानों में से कुछ ने जब कोई एक आध तस्वीर शेयर की तो अंदर की झलक देखने को मिली. सभी को इंतजार था कि देर रात तक दूल्हा दुल्हन की झलक देखने को मिल सकती है लेकिन ना तो राघव ना ही परिणीति किसी ने भी शादी की कोई तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर नहीं की.
शादी की झलक तो नहीं मिली लेकिन इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. इसे राघव और परिणीति का रिसेप्शन लुक कहा जा रहा है. वायरल फोटो में परिणीति बेबी पिंक कलर की एक साड़ी पहने नजर आ रही हैं और इसके साथ उन्होंने मैचिंग पिंक चूड़ियां पहनी हुई हैं. हाथों की मेहंदी और मांग में सिंदूर परिणीति का एक फ्रेश ब्राइडल लुक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और सभी उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.
वहीं राघव चड्ढा ब्लैक सूट पहना हुआ है. वह भी हमेशा की तरह काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. अभी तक तो परिणीति काफी सिंपल सोबर लुक में नजर आई हैं. अब देखना होगा कि उन्होंने शादी में किस तरह का आउटफिट पहना था. शादी का जोड़ा रेड था या किसी पेस्टल कलर में डिजाइन किया गया था. उम्मीद है कि परिणीति जल्दी ही अपनी शादी का लुक भी फैन्स के साथ शेयर करेंगी. फिलहाल आप भी अगर शादी वाले लुक का इंतजार कर रहे थे तो फिलहाल इसी से काम चलाइए.
फाइनली राघव चड्ढा से परिणीति चोपड़ा की शादी हो गई है। झीलों के शहर उदयपुर के द लीला पैलेस में इन्होंने 24 सितंबर को साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। कई वादे किए। अब इनकी शादी के बाद की पहली झलक देखने को मिली है। हालांकि शादी की तस्वीरें तो अभी-भी नहीं आई हैं। लेकिन रिसेप्शन के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें कपल कैमरे को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मगर इस दौरान जहां शादी के बाद लोगों की निगाहें मंगलसूत्र के डिजाइन पर होती हैं लेकिन परिणीति के मंगलसूत्र की झलक अभी सामने नहीं आई है|
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी पर सबकी नजरें टिकी हुई थीं। हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी झलक देखने के लिए बेताब था। लेकिन हाई सिक्योरिटी के कारण एक भी फोटो और वीडियो ऐसे देखने को नहीं मिले, जिसमें ये दोनों नजर आए हों। हां, बारातियों से लेकर साज-सज्जा की फोटोज भरपूर मात्रा में शेयर की गईं। मगर नए-नवेले जोड़े की झलक नहीं दिखाई दी। ढांक-तोपकर उन्हें मंडप तक ले जाया गया। पपाराजी के कैमरे उन्हें कैप्चर नहीं कर सके।
रिसेप्शन पार्टी में Parineeti-Raghav
अब परिणीति और राघव चड्ढा का शादी के बाद रिसेप्शन भी हुआ। जो कि उदयपुर के उसी पैलेस में रखा गया था। इसमें जो गेस्ट शादी में शामिल हुए थे, उन्हें ही इस पोस्ट वेडिंग पार्टी में शरीक होने का मौका मिला। बहुत ही चुनिंदा लोगों के बीच ये वेडिंग हुई। खैर। जो फोटो सामने आई है, उसमें राघव तो ब्लैक टक्सीडो और व्हाइट शर्ट में बो लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, परिणीति चोपड़ा गुलाबी साड़ी और मांग में सिंदूर पहने नजर आ रही हैं।
फैन्स कर रहे हैं तारीफ
परिणीति चोपड़ा ने चूड़ा भी साड़ी के मैचिंग का पहना है। गले में हैवी जूलरी कैरी की है। हाथ में भी बहुत कम मेहंदी है। कुल मिलाकर इन्होंने ज्यादा सिंपल ही रहना पसंद किया। जैसे कि आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी ने अपनी-अपनी शादियों में किया था। अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैन्स भर-भरकर इन पर प्यार लुटा रहे हैं। इनकी तारीफ कर रहे हैं। इनकी जोड़ी को खूबसूरत बता रहे हैं।
View this post on Instagram
रिसेप्शन पार्टी में Parineeti-Raghav
अब Parineeti-Raghav का शादी के बाद रिसेप्शन भी हुआ। जो कि उदयपुर के उसी पैलेस में रखा गया था। इसमें जो गेस्ट शादी में शामिल हुए थे, उन्हें ही इस पोस्ट वेडिंग पार्टी में शरीक होने का मौका मिला। बहुत ही चुनिंदा लोगों के बीच ये वेडिंग हुई। खैर। जो फोटो सामने आई है, उसमें राघव तो ब्लैक टक्सीडो और व्हाइट शर्ट में बो लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, परिणीति चोपड़ा गुलाबी साड़ी और मांग में सिंदूर पहने नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें-
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में ऐसा होगा रश्मिका मंदाना का लुक, साड़ी में नजर आईं साउथ की बिंदास बाला