Parineeti Chopra Wedding: करोड़ों की मालकिन हैं राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया, परिणीति चोपड़ा की नेट वर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
Parineeti Chopra Wedding: Parineeti Chopra 24 सितंबर को आप नेता Raghav Chadha की दुल्हन बनने जा रही हैं. ऐसे में हम आपको राघव की होने वाली वाइफ की नेटवर्थ से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज यानि 22 सितंबर को उदयपुर पहुंच चुके हैं. जहां उनकी शादी की र्समें शुरू हो गई है. दोनों की ये शादी बहुत ही ग्रैंड होने वाली है. जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहेंगे. लेकिन यहां हम आपको राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया परिणीति की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं…
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि परिणीति चोपड़ा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं. परिणीति ने अपना करियर रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस मेनलीड में अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘इश्कजादे’ में नजर आईं.
अर्जुन और परिणीति की केमिस्ट्री इस फिल्म में लोगों का काफी ज्यादा पसंद आई थी. इसके बाद एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में दिखाई दी. जिनसे उन्होंने शानदार कमाई भी की.
अब परिणीति बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर चुकी हैं. एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस 4-6 करोड़ रूपये रुपए की मोटी फीस वसूलती हैं.
ऐसे में एक्ट्रेस नेटवर्थ के मामले में अपनी पति राघव चड्ढा से काफी आगे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति की नेटवर्थ 8 मिलियन डॉलर यानि लगभग 60 करोड़ रूपये है.
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इसी साल 13 मई को सगाई की थी. अब दोनों सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटिड हैं.
इन कमिटमेंट की वजह से वो अपनी बहन की शादी अटेंड नहीं कर पाएंगी. वहीं प्रियांका से पहले ये जानकारी सामने आई थी कि उनके पति और सिंगर निक जोनस परी की शादी का हिस्सा नहीं बनेंगे.
बता दें कि परिणीति और राघव ने इसी साल 13 मई को दिल्ली में धूमधाम के साथ सगाई की थी. निक एक्ट्रेस की सगाई में भी शामिल नहीं हुए थे. लेकिन प्रियंका चोपड़ा अपनी बहन की सगाई में पहुंची थीं. वहीं सगाई के चार महीने बाद अब परी और राधव उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं.
परी और राघव की उदयपुर के लीला पैलेस में होने वाली है. शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्तों के अलावा कुछ बॉलीवुड सितारे भी शामिल होने वाले हैं.
वहीं शादी में शामिल होने के लिए परिणीति चोपड़ा के पेरेट्स के अलावा प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी उदयपुर पहुंच गई हैं.