Parineeti Chopra and Raghav Chadha Honeymoon:
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने हनीमून फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया है। जानें क्या है इसकी वजह…
Parineeti Chopra and Raghav Chadha Honeymoon:
24 सितंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए और राघव चड्ढा का हनीमून भी कैंसिल। कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। इसके बाद कपल ने सभी को प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा। परिणीति और राघव ने खास दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच में एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना और अब कहा जा रहा है कि कपल हनीमून पर नहीं जाएगा।
हनीमून पर नहीं जाएगा कपल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद अब उनके हनीमून पर अपडेट आया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक कपल हनीमून पर नहीं जाएगा। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि एक ओर जहां दोनों प्रोफेशनली बिजी हैं तो दूसरी ओर श्राद्ध की वजह से भी ये फैसला लिया गया है। परिणीति, दिल्ली-मुंबई के बीच ट्रैवल करते हुए अपना काम निपटाएंगी तो शीतकालीन सत्र के चलते राघव भी बिजी रहेंगे।
रिसेप्शन हुआ कैंसिल
बताया जा रहा है कि कपल मुंबई के साथ ही साथ दिल्ली और चंडीगढ़ में रिसेप्शन देने वाले थे, लेकिन अब वो टल गया है, जिसकी वजह श्राद्ध बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल अब श्राद्ध के बाद रिसेप्शन देगा। बता दें कि परिणीति चोपड़ा जल्दी ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आएंगी और इसका प्रमोशन जल्द ही शुरू होगा। याद दिला दें कि इससे पहले दोनों फिल्म केसरी में साथ नजर आ चुके हैं।
हैदराबाद :
खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बीती 24 सितंबर को उदयपुर के रॉयल लीला पैलेस में शाही अंदाज में शादी कर अपने जिंदगी दूसरा चैप्टर शुरू कर लिया है. कपल ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद एक-दूजे को हमसफर के रूप में चुना और अपनी जोड़ी पर परिजन, रिश्तेदार और राजनीति व मनोरंजन की हस्तियों के बीच सात फेरे ले अपने रिश्ते पर जन्म-जिंदगी के लिए मुहर लगा दी. अब कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में एंटर कर चुका है. इधर, परिणीति और राघव के हनीमून को लेकर कहा जा रहा है कि यह कैंसिल हो गया है.
View this post on Instagram
क्यों कैंसिल हुआ हनीमून
दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन के बाद अब कहा जा रहा है कि कपल का हनीमून प्लान भी ठंडे बस्ते में चला गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल के इन खास प्रोग्राम के कैंसिल होने की वजह भी सामने आ चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के लिए कपल ने पहले ही काम से लंबा गेप लिया था और अब वो शादी के बाद जल्द से जल्द काम पर वापस लौटने के मूड में हैं. वहीं, कपल के हनीमून के कैंसिल होने की एक वजह में श्राद्ध भी हैं, जो अगले महीने से शुरू हो रहे हैं. वहीं, राघव चड्ढा संसद के शीतकालीन सत्र के चलते बिजी होने वाले हैं.
रिसेप्शन भी हुआ रद्द
इधर, कपल के दिल्ली और मुंबई में होने वाले वेडिंग रिसेप्शन को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह भी कैंसिल हो चुके हैं. इसमें आगामी 30 सितंबर को चंडीगढ़ में होने वाला रिसेप्शन भी शामिल है. बता दें, राघव चड्ढा अपनी पॉलिटिकल पार्टी आम आदमी पार्टी के लिए आगामी आम चुनाव 2024 की रणनीति बनाने के लिए भी बिजी होने जा रहे हैं. वहीं, परिणीति की शादी के बाद पहली फिल्म मिशन रानीगंज आगामी 6 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इसमें वह अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में दिखेंगी
ये भी पढ़ें :