Parambrata Chatterjee Wedding:
बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी ( Parambrata Chatterjee ) ने भी बेहद सादगी से शादी रचाई। एक्टर ने सिंगर पिया चक्रवर्ती ( Priya Chakraborty ) से बेहद सादगी से शादी रचाई।
सोशल मीडिया पर एक्टर ने शादी की तस्वीरे शेयर की है। इस कपल ने कोर्ट मैरिज की है। बता दें पिया अनुपम रॉय की एक्स वाइफ हैं।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) ने रविवार यानी 26 नवंबर को ब्वॉयफ्रेंड अमन मेहता (Aman Mehta) संग सात जन्मों का रिश्ता बनाया है।
इस कपल ने धूमधाम से शादी रचाई, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल रहे। वहीं अब अभिनेता परमब्रत चटर्जी (Parambrata Chatterjee) ने भी बेहद सादगी से शादी रचाई।
एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड और सिंगर पिया चक्रवर्ती (Priya Chakraborty) से शादी की। बता दें कि पिया संगीतकार अनुपम रॉय की पूर्व पत्नी हैं।
Parambrata Chatterjee की दुल्हन बनीं Priya Chakraborty
पिछले काफी समय से परमब्रत चटर्जी और पिया चक्रवर्ती की शादी की खबरे सामने आ रही थी। वहीं आज कोलकाता में इस कपल कोर्ट मैरिज के चलते हमेशा-हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गया।
एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, तो चलिए, हम और आप चलते हैं। जब शाम आसमान के सामने फैली होती है।
Parambrata Chatterjee से पहले अनुपम से हुई थी Priya Chakraborty की शादी
बता दें, पिया चक्रवर्ती की पहली शादी अनुपम रॉय से हुई थी, हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। साल 2021 में पिया ने अनुपम रॉय से तालक ले लिया। कहा जाता है कि तलाक का फैसला पिया का था क्योंकि वह एक्टर परमब्रत से प्यार पड़ गई थी।
बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं Parambrata Chatterjee
परमब्रत चटर्जी यूं को बंगाली सिनेमा में बड़ा नाम हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। परमब्रत ने साल 2002 में हेमांतक पाखी से अपने करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने साल 2012 में विद्या बालन की फिल्म कहानी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।इसके बाद वह फिल्म तेरहवीं, परी, बुलबुल, गैंग्स ऑफ घोस्ट, यारा सिली सिली में नजर आए।
इसके अलावा परमब्रत ने कई फिल्मों का डायरेक्ट भी किया है। उन्होंने बंगाली फिल्म जियो काका का निर्देशन किया था। इसके अलावा हवा बोदोल, लोराई, सोनार पहर और टिकी-टाका जैसी फिल्में भी इसमें शामिल है।
परमब्रत चटर्जी की शादी:
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भतीजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल ने रविवार 26 नवंबर को बॉयफ्रेंड अमन मेहता के साथ शादी कर ली।
इस जोड़े ने एक भव्य शादी की, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। अब एक्टर परमब्रत चटर्जी ने भी बड़ी सादगी से शादी कर ली है।
एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड और सिंगर पिया चक्रवर्ती से शादी की. आपको बता दें कि पिया संगीतकार अनुपम रॉय की पूर्व पत्नी हैं।
परमब्रत चटर्जी बंगाली सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. परमब्रत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में हेमंतक पाखी से की थी। उन्होंने 2012 में विद्या बालन की फिल्म कहानी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया।
इसके बाद वह फिल्म तेरहवीं, परी, बुलबुल, गैंग्स ऑफ घोस्ट, यारा सिली सिली में नजर आए। इसके अलावा परमब्रता ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
उन्होंने बंगाली फिल्म जियो काका का निर्देशन किया था। इसके अलावा हवा बोडोल, लोराई, सोनार पहाड़ और टिकी-टाका जैसी फिल्में भी इसमें शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :