fbpx

Pankhuri Awasthy Start Her Fitness Journey:पंखुड़ी ने शुरू की फिटनेस यात्रा, बताएंगी केसे डिलीवरी के बाद घटाएंगी वजन

admin
admin
5 Min Read

Pankhuri Awasthy:

Pankhuri Awasthy हाल ही में ट्विंस बच्चों की मां बनी थीं. वहीं उनके लाडले अब 3 महीने के हो गए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने भी अब अपनी फिटनेस जर्नी शुरू कर दी है.

Pankhuri Awasthy Fitness Journey:

Pankhuri Awasthy टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. हाल ही में पंखुड़ी ट्विंस बच्चों की मां बनी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस अपने न्यू बॉर्न बेबीज संग पेरेंटिंग के खूबूसरत पल एंजॉय कर रही हैं.

पंखुड़ी और उनके पति गौतम रोड़े पेरेंट्स बनने के बाद से अपने बच्चों से जुड़ी हर अपडेट भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. इन सबसे बीच पंखुड़ी ने डिलीवरी के तीन महीने बाद अपनी फिटनेस जर्नी शुरू कर दी है.

बीते दिन न्यू मॉम ने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस जर्नी की झलक भी शेयर की.

डिलीवरी के तीन महीने बाद Pankhuri Awasthy ने शुरू की फिटनेस जर्नी

डिलीवरी के तीन महीने बाद पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी फिटनेस शुरू कर दी है. एक्ट्रेस ने एक क्लिप शेयर करते हुए कहा, “खैर, आज वह दिन है जब मैं फाइनली अपनी वर्कआउट जर्नी शुरू करूंगी और धीरे-धीरे अपना एक्स्ट्रा फैट कम करूंगी.”

पंखुड़ी ने ये भी शेयर किया कि वह डाइटिंग नहीं करेंगी, और ज्यादातर फिजिकल एक्टिविटिज जैसे पैदल चलने पर पूरा फोकस करेंगी. पंखुड़ी की इस फिटनेस जर्नी में उनके पति गौतम रोडे उनके ट्रेनर होंगे.

अपनी इंस्टा स्टोरी में पंखुड़ी ने ये भी बताया कि 25 तारीख को उन्हें मां बने हुए तीन महीने और पोस्टपार्टम के बाद भी तीन महीने पूरे हो गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy Rode (@pankhuri313)

Pankhuri Awasthy वजन घटाने के लिए डाइटिंग नहीं करेंगी

एक ओर पोस्ट में पंखुड़ी ने शेयर किया, “जब मैं प्रेग्नेंट हुई तब मेरा वेट 47 किलो था और 9 महीने की जर्नी के दौरान मेरा वजन लगभग 21 किलोग्राम बढ़ गया.

जब मेरी डिलीवरी हुई तब मैं 68 या 69 किलो की थी. अभी, मेरा वजन 56 किलो है. इसलिए 10-11 किलो वजन कम करना अच्छा है. जैसा कि मैंने बताया, मैं डाइटिंग नहीं करूंगी क्योंकि मैं फीडिंग करा रही हूं इसलिए मैं खाना भी नहीं छोड़ सकती हूं.

लेकिन शेप में वापस आने के लिए कुछ फिजिकल एक्टिविटी करूंगीं.’ पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पहला दिन, मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा 47 की हो पाउंगीं लेकिन हां, 50 भी अच्छा है.”

बता दें कि पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने 25 जुलाई को अपने जुड़वा बच्चों एक बेटा और बेटी का वेलकम किया था. कपल ने अपने बेटे का नाम रादित्य और बेटी का नाम राध्या रखा है. फिलहाल दोनों अपने बच्चों संग पेरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं.

डिलीवरी के 3 महीने बाद शुरू की एक्सरसाइज

बता दे की डिलीवरी के 3 महीने बाद पंखुड़ी अवस्थी ने अपनी फिटनेस को शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने एक क्लिप शेयर करते हुए कहा, “खैर, आज वह दिन है जब मैं फाइनली अपनी वर्कआउट जर्नी शुरू करूंगी और धीरे-धीरे अपना एक्स्ट्रा फैट कम करूंगी”

इसके साथ ही पंखुड़ी में शेयर किया कि वह डाइटिंग नहीं करेंगे और ज्यादातर फिजिकल एक्सरसाइज पर ही फोकस करने वाली है। उनकी फिटनेस जर्नी में उनके पति गौतम उन्हें ट्रेन करने वाले हैं।

जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा करें। बता दे की 25 तारीख को एक्ट्रेस को मां बने 3 महीने पूरे हो जाएंगे।

Pankhuri Awasthy:

टीवी की पापुलर एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी जिन्होंने हाल ही में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। फिलहाल एक्ट्रेस अपने न्यूबॉर्न बच्चों के साथ अपने मां बनने की एहसास को महसूस कर रही है।

इसके साथ ही पंखुड़ी और उनके पति गौतम बच्चों की अपडेट को भी फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इन सभी के बीच पंखुड़ी ने डिलीवरी के 3 महीने बाद अपनी फिटनेस जर्नी को शेयर किया है और बताया है कि एक नई मां होने के साथ-साथ उन्होंने अपने आप को फिट कैसे रखा है।

ये भी पढ़ें :

Deepika Padukone And Ranveer Singh Shared Wedding Video:दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने शादी के 5 साल बाद शेयर किया शादी का वीडियो, प्रकाश पादुकोण दामाद के लिए कहा दिल से

Sofia Ansari Shook The Internet Again:सोफिया अंसारी ने फिर से ब्रालेस टॉप से ​​इंटरनेट हिलाया, ब्लैक बिकिनी टॉप में दिखाई बोल्ड अदाएं

Share This Article