fbpx

अधिक संग शादी कर पाखी लौटेगी शाह हाउस, बेटी को देखकर उडेंगे वनराज-अनुपमा के होश

Editor Editor
Editor Editor
3 Min Read

सीरियल अनुपमा में इस वक्त काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल के अंदर एक ऐसा ट्विस्ट आएगा जिसे देखकर आप भी कहेंगे ये कैसे हो गया। दरअसल सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा, वनराज और बापू जी अनुपमा को फोन करके कॉलेज से शाह हाउस बुला लेंगे। अनुपमा के घर में एंट्री करते ही बा उसे जिम्मेदारियों का ऐसा करने लगेगी की उसकी एक लड़की है, जिसका ध्यान उसको रखना चाहिए। लेकिन अनुपमा भी बा को करारा जवाब देती है और वनराज-बा से कहती है कि किस बात के लिए उसे यहां बुलाया है वो जल्दी बताएं।

वनराज अनुपमा से कहता है कि उसे एक पिता के तौर पर पाखी की चिंता हो रही है। बरखा ने अधिक की सारी सच्चाई हमें बता दी लेकिन तुम्हें इस बार में पता था फिर भी हमें क्यों नहीं बताया। तो अनुपमा कहती है कि खुद अधिक ने इस बारे में मुझे और अनुज को बताया था औऱ ये चीज हम आपको त्योहारों के बाद बताने वाले थे। अनुपमा बा पर गुस्सा होकर कहती है कि उसके लिए अनुज की खुशी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अनुपमा इसके बाद वनराज को समझाते हुए कहती है कि अभी वो गुस्सा न करें त्योहारों के बारे में वो इस चीज को लेकर बात करेंगे।

बाद में जब अनुपमा कपाड़िया हाउस पहुंचती है तो अनुज गुस्सा होकर बरखा की क्लास लगाता है और बोलता है कि उसे क्या जरूरता था कि सबके सामने अधिक को लेकर बात रखने की। बरखा अपनी सफाई देने की कोशिश करती है लेकिन अनुज उसकी एक नहीं सुनता। वहीं, अनुज और अनुपमा ये तय करते हैं कि अधिक और पाखी का क्या करना है इसके बारे में बाद में सोचा जाएगा। वहीं, जब अनुपमा अनुज को ये बताती है कि वनराज पाखी को पढ़ाई के लिए दूर भेज रहा है तो ये सुनते ही अधिक को चिंता हो जाती है।

अब आगे दिखाया जाएगा कि सभी लोग दिवाली का त्योहार मना रहे होते हैं तभी पाखी अपने आप को रूम में बंद कर लेती है। समर जब उसे बुलाने आता है तो वो आती नहीं। ऐसे में अनुपमा को भी चिंता होने लगती है वो भी पाखी को आवाज देती है। अनुपमा इसके बाद ये सारी बात वनराज को बताती है। जैसे ही वो पीछे पलटकर देखती है तो अधिक और पाखी शादी करके घर लौटे होते हैं।

Share This Article