fbpx

गुम है किसी के प्यार में के सेट पर जमकर ड्रामा करती दिखी पाखी, विराट को पटाने के लिए बनी……

admin
admin
2 Min Read

गुम है किसी के प्यार में पाखी की रोल निभा रहीं ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐश्वर्या शर्मा की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि उनकी कोई भी तस्वीर चंद मिनटों में ही वायरल होने लगती है। एक्ट्रेस के नाम पर सोशल मीडिया पर कई फैन पेज बने हुए हैं, जिनकी बदौलत उनकी पुरानी तस्वीरें भी अक्सर चर्चा में आ जाती हैं।

वैसे इस वक्त ऐश्वर्या द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो खूब ट्रेंड कर रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा बड़े ही कॉन्फिडेंस से करीना कपूर को कॉपी करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इतने बखूबी बॉलीवुड अदाकारा को कॉपी किया है कि सब उन्हें बेबो से भी बेहतर बता रहे हैं।

दरअसल इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा, करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट के कुछ चुनिंदा डायलॉग्स को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। ऐश्वर्या हूबहू करीना कपूर को कॉपी करती दिखाई दे रही हैं। ऐश्वर्या शर्मा ‘गीत’ के डायलॉग बोलते हुए एक्सप्रेशंस भी ठीक वैसे ही दे रही हैं। ऐश्वर्या शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए करीना कपूर को टैग भी किया है। ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी ऑल टाइम पसंदीदा ‘गीत’।’

सीरियल में पत्रलेखा का किरदार निभाने वालीं ऐश्वर्या शर्मा को उनके किरदार के कारण भले ही दर्शक बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद ऐश्वर्या शर्मा की तारीफ में पुल बंध गए हैं। उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग, ऐश्वर्या शर्मा की एक्टिंग की तारीफें करती नहीं थक रही है।

‘जब वी मेट’ में शाहिद और करीना के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिली थी। ये फिल्म साल 2007 में आई थी और सुपरहिट साबित हुई थी। कई सेलेब्स अब तक ‘गीत’ के इन आइकॉनिक डायलॉर्स पर रील्स बना चुके हैं। अब पत्रलेखा यानी ऐश्वर्या शर्मा का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल हो गया है।

Share This Article