बदले की आग में सई का करियर दांव पर लगाएगी पाखी, विराट की वजह से बढ़ेगी मुसीबत
स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने टीवी पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां पहले ‘गुम है किसी के प्यार में’ दर्शकों के निशाने पर रहता था तो वहीं अब हर्षद चोपड़ा और आयशा सिंह की जोड़ी शो को अलग ही ऊंचाइयों पर लेकर जा रही है।
बीते दिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिला कि सई डॉक्टर सत्या से माफी मांगती है, लेकिन वह उसे खरी-खोटी सुनाकर रख देता है। वहीं विनायक अपनी जीत का श्रेय सई को देता है और उसके गले भी लगता है। यह बात पत्रलेखा को जरा भी पसंद नहीं आती। हालांकि ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं। ‘गुम है किसी के प्यार में’ में देखने को मिलेगा कि सई अपने बालों में गजरा लगाती है। लेकिन वह गजरा निकल जाता है।
Pages: 1 2