fbpx

Ormax TRP: अनुपमा में चल रही नौटंकी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं फैंस, इस हफ्ते रेटिंग गिरी धड़ाम

admin
admin
3 Min Read

कुछ समय पहले ही इस हफ्ते की ऑरमैक्स टीआरपी रिलीज कर दी गई है। इस बार की टीआरपी में अनुपमा की हालत और भी खराब हो गई है। जहां तारक मेहता का उल्टा चश्मा नंबर वन की पोजिशन पर बैठा है। वहीं द कपिल शर्मा शो ने अनुपमा की नंबर 2 की पोजिशन को हड़प लिया है। ऐसे में अब अनुपमा को नंबर 3 की पोजिशन से काम चलाना पड़ रहा है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किन 5 गलतियों के चलते अनुपमा का ये हाल हुआ है।

रबड़ की तरह ट्रैक को खींच रहे हैं मेकर्स
सीरियल अनुपमा में अनुज और अनुपमा को अलग हुए काफी हफ्ते बीत चुके हैं। मेकर्स अब भी अनुज और अनुपमा का पैचअप करवाने के लिए राजी नहीं है। फैंस को ये बात जरा भी पसंद नहीं आ रही है। अनुपमा के आंसू देख देखकर अब फैंस भी पक गए हैं।

m ucfrd

प्लॉट से भटकी कहानी
फैंस को लगता है कि अनुपमा की कहानी प्लॉट से भटक चुकी है। मेकर्स रेटिंग बटोरने के चक्कर में अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी को तबाह कर रहे हैं। फैंस का तो ये भी मानना है कि अनुज और अनुपमा को जबरस्ती अलग किया गया है।

ytfrdezs

लोगों को पकाऊ लग रही है समर की शादी
इस बार तो लोगों को समर की शादी भी बोरिंग लग रही है। समर की शादी में डिंपल के नखरे खत्म नहीं हो रहे हैं। वहीं बरखा, वनराज और माया का अपना अलग ही गेम चल रहा है। अनुज और अनुपमा चोरी छिपे मिल रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी समर की शादी फीकी लग रही है।

udr

माया और बरखा के ड्रामे से बोर हुए फैंस
फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि मेकर्स बरखा और माया को सबक क्यों नहीं सिखा रहे हैं। वैसे तो अनुपमा सबको ज्ञान देने में देरी नहीं करती है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इस बार अनुपमा माया के आगे चुप क्यों है। लोग चाहते हैं कि अनुपमा माया को सबक सिखाए।

अनुज की बेवकूफी को समझ नहीं पा रहे हैं फैंस
अब तक लोगों को ये बात समझ नहीं आई है कि आखिर माया ने अनुज के साथ ऐसा क्या किया जो अनुपमा का घर टूट गया। ये सस्पैंस लोगों का दिमाग खराब कर रहा है। लोग अनुज को बेवकूफ बता रहे हैं जिसने माया के कहने पर अनुपमा को छोड़ दिया।

Share This Article